‘हरियाणा में सीईटी परीक्षा जल्द, 14 डॉक्यूमेंट तैयार रखें’
- युवा सर्टिफिकेट रखें तैयार: एचएसएससी चेयरमैन
- दूसरों की बजाय खुद फार्म भरने की अपील
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। Common Eligibility Test: हरियाणा में ग्रुप सी और डी भर्ती के कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) 2025 के लिए जल्द रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। इसको लेकर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) ने फॉर्म भरने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट की लिस्ट जारी की है। एचएसएससी के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने इसकी सूचना दी है। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वह अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स, सर्टिफिकेट्स तैयार रखें ताकि रजिस्ट्रेशन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। Haryana CET 2025
चेयरमैन ने बताया कि जल्द सीईटी में वन टाइम रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था भी शुरू होगी। आयोग के चेयरमैन ने कहा कि युवा अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुद भरें, ताकि गलती होने की संभावना कम हो। किसी अन्य से फॉर्म न भरवाएं। कुछ सालों में आयोग ने यह अनुभव किया है कि युवाओं द्वारा दूसरों से भरवाए गए फॉर्म में हुई गलती की वजह से उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। ऐसी गलती करने से बचें। अपना फॉर्म खुद भरें।
वन टाइम होगा रजिस्ट्रेशन, बाद में सिर्फ सर्टिफिकेट होंगे अपडेट
हिम्मत सिंह ने बताया कि सीईटी के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था भी शुरू करने जा रहे हैं। उदाहरण के लिए यदि किसी युवा ने 10वीं की परीक्षा पास की है, तो वह सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन करेगा। इसके बाद जब वह 12वीं पास करेगा, तो सिर्फ उसे अपनी मार्कशीट अपडेट करनी होगी। रजिस्ट्रेशन की कोई जरूरत नहीं होगी।
हरियाणा सरकार की तरफ से सीईटी को लेकर जरूरी संशोधन जनवरी में ही किए जा चुके हैं। संशोधन के बाद स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए पदों से 10 गुना ज्यादा शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवार बुलाए जाएंगे। अब तक चार गुना बुलाए जाते थे।
ये डॉक्यूमेंट रखें तैयार | Haryana CET 2025
जन्म प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति सर्टिफिकेट-वंचित अनुसूचित जाति, अन्य अनुसूचित जाति, नवीनतम फोटो, स्कैन किए हुए हस्ताक्षर, अनुभव प्रमाण पत्र, दिव्यांगों के लिए डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट, एक्स सर्विसमैन-डिस्चार्ज सर्टिफिकेट या डिस्चार्ज बुक, एक्स सर्विसमैन या विकलांग एक्स सर्विसमैन के परिवार के सदस्यों के लिए इलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट, स्वतंत्रता सेनानी के बच्चों, पोते-पोतियों, आश्रितों के लिए सर्टिफिकेट, हरियाणा बोनाफाइड, न्यूनतम आर्थिक रूप से कमजोर का सर्टिफिकेट, लेटेस्ट बीसीए और बीसीबी सर्टिफिकेट, खेल सर्टिफिकेट, आधार कार्ड और परिवार पहचान पत्र। Haryana CET 2025
यह भी पढ़ें:– Indian Railways: स्पेशल किसानों के लिये महाकुंभ मेला स्पेशल रेल शुरू!