Rajasthan CET Exam: शुरू हो रही है ‘सीईटी’ परीक्षा, तीन दिन होगी

Rajasthan CET Exam
Rajasthan CET Exam: शुरू हो रही है ‘सीईटी’ परीक्षा, तीन दिन होगी

RSMSSB CET Exam 2024: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी स्तर) 22 से 24 अक्टूबर तक होगी। जिले के 41 परीक्षा केन्द्रों पर 3 दिन (प्रतिदिन 2-2) 6 पारियों में होने वाली परीक्षा के लिए कुल 78048 परीक्षार्थी नामांकित हैं। प्रति पारी 13008 परीक्षार्थी शामिल होंगे। Rajasthan CET Exam

प्रतिदिन प्रथम पारी में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय में अपराह्न 3 बजे से शाम 6 बजे तक परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा केन्द्र पर दिशा-निर्देश अनुसार प्रथम पारी में 8 बजे तक और द्वितीय पारी में 2 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। जिला प्रशासन ने सफल परीक्षा संचालन के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। समान पात्रता परीक्षा की पूर्व तैयारी के तौर पर सोमवार को टाउन में राजकीय एनएमपीजी कॉलेज में आॅब्जर्वर सत्यवीर के निर्देशन में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में कॉलेज के डॉ. सिद्धार्थ राव ने बताया कि परीक्षा केन्द्र बनाए गए राजकीय एनएमपीजी कॉलेज में 505 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। यहां भी तीनों दिन रोजाना दो पारियों में सुबह 9 बजे से 12 बजे व अपराह्न 3 बजे से शाम 6 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। सुबह 7.30 बजे से 8 बजे मुख्य द्वार से अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। कक्षाकक्ष में जाने का समय 8.30 बजे से 9 बजे तक रहेगा। Rajasthan CET Exam

Amrit Bharat Station Scheme: 4800 करोड़ की लागत से संवरेंगे आपके ये स्टेशन!