Cet Exam Date 2024 Out: इस दिन से शुरू हो रही है CET परीक्षा, 26 जिलों में होगी!

Cet Exam Date 2024
भूपेश शर्मा

Cet Exam Date 2024 Out: श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा सामान पात्रता परीक्षा स्नातक तथा सीनियर सेकेंडरी दोनों स्तर के लिए परीक्षाओं का आयोजन सितंबर और अक्टूबर माह में करवाया जाएगा। इसके तहत पहले स्नातक स्तर की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसकी शुरुआत 25 सितंबर से होगी। Cet Exam Date 2024

नेगेटिव मार्किंग हटने से लाभान्वित होंगे 10 लाख से ज्यादा विद्यार्थी

बता दें कि स्नातक स्तर की परीक्षा 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक जबकि सीईटी सीनियर सेकेंडरी स्तर की परीक्षा 21 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। दोनों परीक्षाओं की तैयारी के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा वीसी के माध्यम से परीक्षा केंद्रों के निर्धारण तथा व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा भी की गई है। जिसमें जिला कलक्टर लोकबंधू, एडीएम प्रशासन वीरेन्द्र सिंह चौधरी, तथा कंट्रोल रूम से परीक्षा विशेषज्ञ भूपेश शर्मा शामिल हुए।

गौरतलब है कि समान पात्रता परीक्षा के लिए बीते सप्ताह चयन बोर्ड ने एक अहम निर्णय लेते हुए इस साल की सीईटी स्नातक स्तर की परीक्षा से नेगेटिव मार्किंग के प्रावधान को हटा दिया है। उल्लेखनीय है कि कर्मचारी चयन बोर्ड ने नकारात्मक अंकन के प्रावधान को इसी साल ही लागू किया था।इस निर्णय के लागू होते ही बेरोजगारों में इस व्यवस्था को लेकर विरोध शुरू हो गया था। एक तरफ बेरोजगार यह कहते हुए इसका विरोध कर रहे थे कि पात्रता परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जानी चाहिए। Cet Exam Date 2024

रीट-सीटेट जैसी पात्रता परीक्षाओं में भी नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। इसलिए सीईटी में इसे लागू नहीं किया जाना चाहिए। उधर, बोर्ड का दावा था कि यदि इस सिस्टम लागू नहीं किया जाता तो इस बार करीब 6 लाख अभ्यर्थियों को सीईटी की पात्रता मिलने की संभावना है। अगर इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पात्र होंगे तो सीईटी का मकसद खत्म हो जाता। बता दें कि पिछली बार सीईटी में करीब 8 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। बोर्ड के अनुसार पिछली सीईटी में 8 लाख में से 4.15 लाख अभ्यर्थियों ने 40 प्रतिशत व 35 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए थे।

बड़ी भर्तियों की मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे विद्यार्थी | Cet Exam Date 2024

राजस्थान सीईटी स्नातक स्तर परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट जबकि सीईटी सीनियर सेकेंडरी के लिए योग्यता 12वीं निर्धारित की गई है। इसके अलावा उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए। इन परीक्षाओं के जरिए प्लाटून कमांडर, जेलर, हॉस्टल सुपरिटेंडेंट ग्रेड कक, जूनियर अकाउंटेंट, पटवारी, जिलेदार, वीडीओ, सुपरवाइजर, वनरक्षक, हॉस्टल अधीक्षक, क्लर्क ग्रेड-द्वितीय, कनिष्ठ सहायक, जमादार व कांस्टेबल जैसे पदों पर कई अन्य भर्तियां की जाएंगी। बता दें कि राजस्थान सीईटी केवल पात्रता परीक्षा है। इसके जरिए उम्मीदवार राजस्थान की बड़ी भर्तियों की मुख्य परीक्षा में शामिल हो पाएंगे।

एक्सपर्ट व्यू | Cet Exam Date 2024

“सीईटी स्नातक तथा सीनियर सेकेंडरी स्तर की परीक्षाओं का आयोजन क्रमश: सितंबर तथा अक्टूबर माह में प्रस्तावित है। सीईटी परीक्षा के पाठ्यक्रम तथा परीक्षा आयोजन की तिथियों के अनुसार तैयारी के लिए मिलने वाले समय के हिसाब से नेगेटिव मार्किंग प्रावधान को हटाने ने विद्यार्थियों को लाभ होगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए स्नातक स्तर के विद्यार्थी 7 सितंबर तथा सीनियर सेकेंडरी स्तर के विद्यार्थी 1 अक्तटूबर तक recruitment.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।”
                               भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र, श्रीगंगानगर

Jio 8th anniversary offer: जियो अपने 8 साल पूरे होने पर उपभोक्ताओं को दे रहा ये धांसू ऑफर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here