सर्वाइकल कैंसर की समय पर जांच और टीकाकरण से इलाज संभव: डॉ मधु गुप्ता

Ghaziabad News
Ghaziabad News: सर्वाइकल कैंसर की समय पर जांच और टीकाकरण से इलाज संभव: डॉ मधु गुप्ता

सर्वाइकल कैंसर के खात्मे को ब्यूटीफुल टुमारो संस्था कर रही निःशुल्क एचपीवी टीकाकरण शिविर का आयोजन

  • महिलाएं समय से स्क्रीनिंग और  टीकाकरण कराकर बनाएं बेहतर कल: डॉ सीमा वार्ष्णेय
  • महिलाएं डरे नहीं, लक्षण न भी हो तो भी कराएं टेस्टिंग: डॉ  शैला गोविन्द
  • एचपीवी टीकाकरण का कोई साइड इफेक्ट नहीं नहीं है: डॉ शशि गोयल

गाजियाबाद (सच कहूँ न्यूज़/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: पीएनबी गिल्ट्स, नई दिल्ली, अपने सीएसआर कार्यक्रम के अधीन, ब्यूटीफुल टुमारो (ट्रस्ट) के साथ मिल कर निःशुल्क एचपीवी टीकाकरण शिविर का आयोजन कर रहा है। यह जानकारी ब्यूटीफुल टुमारो  की अध्यक्षा डॉ मधु गुप्ता ने डॉ  रेखा लोइवाल, डॉ  अंजना सभरवाल, डॉ  वंदना दयाल, डॉ  मनीषा अग्रवाल, डॉ  शैला गोविन्द, डॉ  अनुभा मित्तल एवं  डॉ  शशि गोयल, डॉ सीमा वार्ष्णेय, डॉ नेहा पोद्दार की मौजूदगी में राज नगर स्थित आईएमए में आयोजित  प्रेस वार्ता के दौरान  देते हुए बताया। उन्होंने कहा कि ब्यूटीफुल टुमारो एक गैर सरकारी संस्था है जो बिना लाभ के महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी कार्य करती है जिसमें खास तौर से स्त्री रोग एवं स्तन के कैंसर केंद्रित है। Ghaziabad News

यह संस्था 13 मार्च 20 फरवरी 2025 से राजकीय कन्या इंटर कॉलेज विजयनगर में 9 से 15 वर्ष की छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण की मुहिम चला रही है। इसके लिए पीएनबी गिल्ट्स, नई दिल्ली, अपने सीएसआर कार्यक्रम के आधीन राशि दे रही है। उन्होंने बताया कि हमारी संस्था ने गत 3 वर्षों में गाजियाबाद के सरकारी विद्यालयों में इस रोग के रोकथाम हेतु करीब  6000 छात्राओं का टीकाकरण किया है।  जिसके लिए रोटरी क्लब साहिबाबाद, रोटरी क्लब, शाहदरा, दिल्ली, एवं रोटरी क्लब, बॉम्बे पियर ने पैसे दिए। इसके अलावा, निजी स्कूलों में 2000 छात्राओं से अधिक का भी उनके खुद के पैसे से टीकाकरण किया गया है।

समय पर जांच, 9 से 15 वर्ष की कन्याओं के टीकाकरण से 98 फीसदी  तक बचाव: डॉ  शशि गोयल | Ghaziabad News

डॉ. शशि गोयल ने बताया कि महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिससे महिलाओं की समय पर जांच एवं 9 से 15 वर्ष की कन्याओं के टीकाकरण से 98 फीसदी  तक बचाव हो सकता है। जिसके लिए समय से स्क्रीनिंग और टीकाकरण जरूरी है। हम कन्याओं,छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सुनिश्चित कराना चाहते हैं कि एचपीवी टीकाकरण का कोई साइड इफेक्ट नहीं नहीं है, और हमारे क्षेत्र को सर्वाइकल कैंसर से मुक्त कराने हेतु एक अनिवार्य कदम है। यह शिविर कार्यक्रम  जिला विद्यालय निरीक्षक, गाजियाबाद, स्कूल की प्रधानाचार्य एवं शिक्षाओं के सहयोग से एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गाज़ियाबाद के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है।

डॉ सीमा वार्ष्णेय  ने कहा कि महिलाएं समय से स्क्रीनिंग और टीकाकरण कराकर अपने कल को बिहार बनाएं। डॉ  शैला गोविन्द ने कहा कि डरे नहीं , लक्षण न भी तो भी स्क्रीनिंग  जरूर कराएं। डॉ मधु ने बताया कि ब्यूटीफुल टु मारो के चिकित्सक अपने निजी संरक्षण में यह कार्यक्रम चला रहे हैं। जिनमें मुख्य रूप से  डॉ मधु गुप्ता, डॉ  रेखा लोइवाल, डॉ  अंजना सभरवाल, डॉ  वंदना दयाल, डॉ  मनीषा अग्रवाल, डॉ  शैला गोविन्द, डॉ  अनुभा मित्तल एवं  डॉ  शशि गोयल,डॉ सीमा वार्ष्णेय ,डॉ नेहा पोद्दार आदि  विशेष  भूमिका निभा रहे है। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– डीएम-एसपी के साथ कारागार पहुंचे जिला जज, परखी व्यवस्था