हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। विश्व रेड क्रॉस दिवस (World Red Cross Day) पर बुधवार को इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में जंक्शन स्थित हनुमानगढ़ इंटरनेशनल स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सोसायटी अध्यक्ष डॉ. पीसी बंसल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम में बच्चों की ओर से रेड क्रॉस के उद्देश्य से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई। Hanumangarh News
इस दौरान चिकित्सा शिविर भी लगाया गया। स्कूल के विद्यार्थियों ने अपातकालीन स्थिति में फस्र्ट एड सुविधा से संबंधित नाटिका व रेक्र क्रॉस सोसायटी के उद्देश्य को नाटिका के माध्यम से सबके समक्ष रखा। अतिथियों की ओर से फस्र्ट एड का कोर्स पूरा करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीईओ सुनीता चौधरी ने कहा कि इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी इंटरनेशनल संस्था है। इससे जुडक़र सभी को गौरवान्वित महसूस करना चाहिए। सोसायटी ने द्वितीय विश्वयुद्ध के अलावा अन्य युद्धों के समय काफी सेवाएं दी हैं।
पंचायतों के लिए परिंडे लगाने व खेलियां भरने के आदेश जारी
उन्होंने इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में युवाओं से बढ़-चढक़र हिस्सा लेने का आह्वान किया। साथ ही बताया कि वर्तमान में चल रही हीट वेव के प्रचार-प्रसार के लिए भी सोसायटी सदस्यों का सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने सोसायटी से जुड़े हुए सदस्यों से अपील की कि वे लू व मौसमी बीमारियों से बचने के उपायों का अधिकतर प्रचार-प्रसार करने में प्रशासन की मदद करें। सीईओ ने बताया कि गर्मी के मौसम में पंचायत राज सचिव व आयुक्त की ओर से पंचायतों के लिए परिंडे लगाने व खेलियां भरने के आदेश जारी किए गए हैं।
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने आमजन को बढ़ती गर्मी को देखते हुए गर्मी से बचाव के उपाय बताते हुए कहा कि अनावश्यक रूप से इस गर्मी में बिना बचाव के कहीं न जाएं। नियमित रूप से अधिक से अधिक पानी, नींबू पानी सहित तरल पदार्थों का सेवन करें जिससे शरीर में पानी की कमी न आए। कार्यक्रम में सोसायटी सचिव रामनिवास मांडण, कोषाध्यक्ष हरपाल गर्ग, भारतेन्दु सैनी, मोहित बलाडिय़ा, कमलजीत सैनी, दुर्गादत्त सैनी, रेखा तनेजा, पायल गुम्बर सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। Hanumangarh News
एसएसडब्ल्यू माइनर की सफाई करवाने को किसान हुए एकजुट