Parsvnath Developers CEO Arrested : दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने पार्श्वनाथ डेवलपर्स के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक संजीव जैन को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 60 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 3 अगस्त को पुलिस उनके घर जैन को गिरफ्तार करने पहुंची थी, तो इस दौरान जैन ने भागने की कोशिश की, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। Delhi News
आईजीआई हवाई अड्डे से किया गिरफ्तार | Delhi News
रिपोर्ट में शाहदरा के पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने एक बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के समक्ष पेश न होने के कारण सीईओ के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद शनिवार को शाहदरा की एसटीएफ टीम ने उन्हें आईजीआई हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया।’’ रजत बब्बर द्वारा 2017 में दायर एक उपभोक्ता शिकायत से जैन पर कई वारंट जारी किए गए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग की ओर से 4 गैर-जमानती वारंट और एक जमानती वारंट जारी किया गया था, जोकि सभी शाहदरा पुलिस स्टेशन में लंबित थे। लेकिन अब दिल्ली पुलिस ने उनके आधार पर संजीव जैन को गिरफ्तार कर लिया है। Delhi News