लॉकडाउन की समीक्षा के लिए चार और राज्यों में जाएगी केंद्रीय टीम

Lockdown in Haryana

नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्र सरकार कुछ राज्यों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को पूर्णरूप से नहीं लागू किये जाने को गंभीरता से ले रही है और इसके मद्देनजर सरकार ने इसकी समीक्षा के लिए चार और राज्यों में केंद्रीय टीम भेजने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार सरकार ने शनिवार को गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और तेलंगाना में में केंद्रीय टीम को भेजकर लॉकडाउन लागू कराने की स्थिति की समीक्षा करने का निर्णय या। महाराष्ट्र और गुजरात में कोरोना से अब तक क्रमश: 301 और 127 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक वरिष्ठ नेता ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर कहा, सरकार देशभर में लॉकडाउन को सही तरीके से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है और जहां भी आवश्यक होगा, वहां हस्तक्षेप करेगी।  इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हो गये हैं और दोनों इस समयएक-दूसरे को संवैधानिक कर्तव्य और दायित्व का पालन करने की हिदायत दे रहे हैं। धनखड़ जहां राज्य में होने वाली मौतों और कम संख्या में लोगों की जांच को लेकर सवाल उठा रहे है। वहीं मुख्यमंत्री राज्यपाल पर गैर जरूरी हस्तक्षेप करने का आरोप लगा रही हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।