Indian Railways: दिवाली पर सेंट्रल रेलवे की स्पेशल ट्रेंने चलाने की घोषणा! इन रूटों पर चलेंगी ये अतिरिक्त ट्रेनें

Indian Railways
Indian Railways: दिवाली पर सेंट्रल रेलवे की स्पेशल ट्रेंने चलाने की घोषणा! इन रूटों पर चलेंगी ये अतिरिक्त ट्रेनें

Indian Railways: ‘रोशनी के त्यौहार’ दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए सेंट्रल रेलवे ने पनवेल और नांदेड़ के बीच 24 विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है और इतना ही नहीं सेंट्रल रेवले ने समस्तीपुर, गोरखपुर व प्रयागराज की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भी अन्य ट्रेनें चलाई हैं। Indian Railways

Gold Price Today: सोने की कीमतें गिरी, जानें आज की एमसीएक्स गोल्ड की कीमतें

उक्त जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में दी गई है। रिपोर्ट में सेंट्रल रेलवे ने घोषणा की कि त्यौहारी सीजन एवं भीड़ को देखते हुए ये ट्रेनें शुरू की गई हैं, जोकि निम्न प्रकार से हैं:-

ये हैं दिवाली, छठ पूजा स्पेशल ट्रेनें | Indian Railways

ट्रेन 07626: यह स्पेशल ट्रेन 22 अक्तूबर से 28 नवंबर तक हर मंगलवार और गुरुवार को दोपहर 2:30 बजे पनवेल से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4:30 बजे हजूर साहिब नांदेड़ पहुँचेगी।

ट्रेन 07625: ये ट्रेन 21 अक्तूबर से 27 नवंबर तक हर सोमवार और बुधवार को रात 11 बजे हजूर साहिब नांदेड़ से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1:25 बजे पनवेल पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेंगी ये ट्रेनें | Indian Railways

उक्त दोनों ट्रेनों की 12-12 सेवाएं रहेंगी और ये निम्नलिखित स्टेशनों पर रुकेंगी: परभणी, नासिक रोड, पूर्णा, लासूर, मनवत, इगतपुरी, जालना, कल्याण, सेलू, औरंगाबाद, रोटेगांव, परतुर, नागरसोल, मनमाड।

इसके अलावा, मुंबई, प्रयागराज, समस्तीपुर और गोरखपुर को जोड़ने वाली कई अन्य ट्रेनों की घोषणा की गई है ताकि इन स्थानों पर जाने वाले यात्री परेशानी मुक्त यात्रा कर सकें।

ऐसे बुक करें, इन स्पेशल ट्रेनों की टिकट | Indian Railways

यात्री आधिकारिक IRCTC वेबसाइट www.irctc.co.in से विशेष शुल्क पर ट्रेन नंबर 07626 के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।

बुकिंग 14 अक्तूबर से शुरू हो गई है। इसके अलावा, ग्राहक IRCTC ऐप से भी टिकट बुक कर सकते हैं। तत्काल टिकट बुकिंग थोड़े समय के लिए खुली रहती है और इसमें सीमित सीटें होती हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे त्यौहारों के दौरान ज्यादा मांग के कारण अपने टिकट पहले ही बुक कर लें। Indian Railways

US Presidential Elections 2024: कमला हैरिस ने की अश्वेत पुरुषों के लिए ये बड़ी घोषणा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here