केन्द्र सरकार ने जारी किए जीएसटी कलैक्शन के आंकड़े

हरियाणा ने पंजाब को पीछे छोड़ा (GST Collection)

  • 6 गुणा ज्यादा रकम की हासिल

सच कहूँ/अश्वनी चावला चंडीगढ़। जीएसटी कलैक्शन (GST Collection) के मामले में हरियाणा लगातार पंजाब को मात दे रहा है। हरियाणा ने दिसंबर महीने में रिकॉर्ड जीएसटी कलैक्शन करते हुए पंजाब को काफी ज्यादा पीछे छोड़ दिया है। पंजाब के मुकाबले हरियाणा ने दिसंबर महीने में 6 गुणा ज्यादा जीएसटी कलैक्शन की है। हर साल ही नहीं बल्कि हर महीने पंजाब और हरियाणा की जीएसटी कलेक्शन में गैप काफी ज्यादा बढ़ता जा रहा है, जोकि सालों तक पूरा होना असंभव नजर आ रहा है।

जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े

जानकारी के अनुसार केन्द्र सरकार की ओर से जीएसटी कलैक्शन के जारी ताजा आंकड़ों में दिसंबर 2019 के मुकाबले में दिसंबर 2020 में जीएसटी की कलैक्शन काफी ज्यादा बढ़ती नजर आ रही है। वहीं उत्तर भारत में हरियाणा काफी ज्यादा कमाई करने वाला राज्य बन गया है। इस मामले में हरियाणा ने पंजाब को काफी पीछे छोड़ दिया। दिसंबर 2019 में हरियाणा ने जीएसटी कलैक्शन के द्वारा 5365 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जबकि दिसंबर 2020 में 5747 करोड़ रुपए की जीएसटी कलैक्शन की है, जो कि पिछले साल दिसंबर के मुकाबले 382 करोड़ रुपए ज्यादा है।

वहीं पंजाब ने दिसंबर 2019 में 1290 करोड़ रुपए की जीएसटी कलैक्शन की थी, जब कि साल 2020 दिसंबर में 1353 करोड़ रुपए की कलैक्शन की है और पंजाब को सिर्फ 63 करोड़ रुपए का ही विस्तार मिला है, जबकि हरियाणा ने पंजाब के मुकाबले 6 गुणा ज्यादा कमाई करते हुए 382 करोड़ रुपए का विस्तार दर्ज किया है।

हरियाणा और पंजाब की मासिक जीएसटी कलैक्शन में भी जमीन-आसमान का अंतर सामने आया है। दिसंबर 2020 में पंजाब ने 1353 करोड़ रुपए की कुल कमाई की तो हरियाणा ने 5747 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। दोनों राज्यों के बीच टैक्स के द्वारा कमाई में ही 4 गुणा से अधिक अंतर आ रहा है, जिसको काफी ज्यादा मेहनत करने के बावजूद भी कई सालों दौरान पंजाब दूर नहीं कर सकता है।

ज्यादा कमाई, ज्यादा विकास

सिर्फ कमाई में ही नहीं बल्कि विकास के मामले में भी हरियाणा काफी ज्यादा आगे निकलता नजर आ रहा है। पंजाब में कमाई कम होने के चलते विकास भी कम हो रहा है। हालांकि पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की ओर से पंजाब को कर्ज मुक्त करने के साथ ही विकास की रास्ते पर लेकर आने का ऐलान किया हुआ था, परन्तु मनप्रीत बादल भी इन 4 सालों में कुछ नहीं कर पाए और पंजाब कमाई के मामले में नीचे की ओर ही जा रहा है, जबकि हरियाणा लगातार तरक्की कर रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।