प्रियंका का आवास खाली कराना केंद्र की पूर्वाग्रह ग्रस्त कार्रवाई: कांग्रेस

Priyanka Gandhi

पटना। बिहार कांग्रेस ने पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के दिल्ली स्थित सरकारी आवास खाली कराने के केंद्र के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के आदेश को पूर्वाग्रह से ग्रसित कार्रवाई बताया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं बिहार युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ललन कुमार ने आज यहां कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव के दिल्ली के लोधी एस्टेट स्थित सरकारी आवास को खाली कराने के निर्णय से यह स्पष्ट हो गया है कि केंद्र की भाजपा सरकार पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर इस तरह की कारगुजारी कर रही है। सरकार अब बदले की भावना से कांग्रेसी और गांधी परिवार को निशाना बना रही है।

Priyanka Gandhi Residence

कुमार ने कहा कि सच्चाई यह है कि पार्टी महासचिव की कार्यशैली से केंद्र की सरकार घबरा गई है और इसी को लेकर अब सरकारी आवास खाली कराने में लगी है। केंद्र सरकार को समझना चाहिए कि कांग्रेस तथा गांधी परिवार के पूर्वज अंग्रेजों के सामने जब नहीं झुके तो यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सामने घुटने टेकने का सवाल ही नहीं उठता । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को प्रियंका गांधी की सुरक्षा को देखते हुए उनके सरकारी आवास को खाली कराने के आदेश को तत्काल वापस लेना चाहिए।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।