नई दिल्ली (एजेंसी)। राज्यसभा में सोमवार को कांग्रेस के प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (GST) मद में पंजाब का करीब 8200 करोड़ रुपये केन्द्र सरकार पर बकाया है, जिसे तुरंत दिया जाना चाहिये।
बाजवा ने शून्यकाल काल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि करीब छह माह से पंजाब को जीएसटी के मद में उसके हिस्से की राशि जारी नहीं की गई है जबकि पहले कहा गया था कि राज्यों को हर माह यह राशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास कोष की लगभग एक हजार करोड़ रुपये की राशि पंजाब को नहीं जारी की गई है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान राज्यों की आर्थिक स्थिति कमजोर हुई है और योजनाओं के लिए राशि की कटौती की गई है। पंजाब और हरियाणा के किसान कृषि सुधार कानूनों के विरोध में आन्दोलन कर रहे हैं और भारतीय खाद्य निगम गेहूं की खरीद के नियम कठोर बना रही है।