केंद्र पीएमएस का 1700 करोड़ जारी करे : पीयूसीए

PUCA

पाठ्यक्रमों के लिए संशोधित फीस को नोटीफाई करे

मोहाली (एजेंसी)।

पंजाब अनएडेड कॉलेजिस एसोसिएशन (पीयूसीए) ने केंद्र सरकार से अनुसूचित जाति/जनजाति छात्रों के पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप (पीएमएस) के बकाया 1700 रुपये जारी करने का अनुरोध आज किया। पीयूसीए(PUCA) के अध्यक्ष डॉ़ अंशु कटारिया ने यहां जारी बयान में कहा कि पंजाब ने केंद्र से मिले 323 करोड़ में से बड़ा जारी कर चुकी है और लंबित राशि इस महीने भी जारी की जायेगी।उन्होंने कहा कि इसके बावजूद केंद्र पर पिछले तीन वर्षों 2016-17, 17-18 और 18-19 के लिए पीएमएस के मद में 1700 करोड़ रुपये बकाया है।

पीयूसीए के कारण इस राशि भुगतान न होने के कारण निजी कॉलेज काफी वित्तीय दबाव में हैं और पिछले चार-पांच महीनों से अपने शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का वेतन भी नहीं दे पा रहे हैं। पीयूसीए ने यह भी मांग की है कि राज्य सरकार तुरंत गैर सहायता प्राप्त कॉलेजों के बीएड, ईटीटी, एलएलबी, बीए, बीकॉम जैसे पाठ्यक्रमों के लिए संशोधित फीस को नोटीफाई करे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।