कोटा से हनुमानगढ़ जा रहा सीमेंट से भरा ट्रोला नेशनल हाइवे पर पलटा

Cement,  Trola, Overturns, National, Highway
  • धमाके की आवाज से गांव में मचा हड़कम्प | Trola overturns

  • कोटा (एजेंसी)। बूंदी जिले में देवाखेड़ा गांव के पास नेशनल हाइवे-52 पर शनिवार सुबह सीमेंट से भरा ट्रोला असंतुलित (Trola overturns) होकर पलट गया।  सड़क पर सीमेंट के कट्टे ही कट्टे फैल गए। ट्रोला गिरने की जोरदार आवाज से ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे और चालक को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद हाइवे पर यातायात बाधित हो गया। सड़क के दानों ओर वाहनों की कतारें लगी रही। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रोले को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल किया।
  • बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस कंट्रोलरूम पर सूचना दी

  • जानकारी के अनुसार कोटा जिले के मोड़क गांव क्षेत्र में स्थित मंगलम सीमेंट फैक्ट्री से ट्रोला सीमेंट लेकर हनुमानगढ़ के सांगरिया कस्बे में जा रहा था। इसी दौरान बूंदी जिले के देवाखेड़ा गांव के पास एनएच-52 पर वाहन का पिन टूटने से ट्रोला अनियंत्रित हो गया और तेज धमाके के साथ सड़क पर पलट गया। आवाज इतनी तेज थी कि पास के गांव के लोग सकते में आ गए। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस कंट्रोलरूम पर सूचना दी।
  • यहां आए दिन दुर्घटना होती रहती है ।

  • चालक व परिचालक को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे के 50 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से ट्रोले को सड़क किनारे लगाकर यातायात बहाल करवाया। ग्रामीणों ने बताया कि बूंदी जिले के देवाखेड़ा, इटूदा रोड, पेच की बावड़ी इलाका दुर्घटना सम्भावित क्षेत्र है। यहां आए दिन दुर्घटना होती रहती है ।
  • Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।