मानवता भलाई कार्यों में जुटे शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार
Welfare Work in Malaysia: मलेशिया (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा दी जा रही मानवता भलाई की शिक्षाओं पर चलते हुए देश-विदेश में रहने वाली साध-संगत डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे 167 कल्याणकारी कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग ले रही है। इस संदर्भ में मलेशियाई साध-संगत ने जनवरी के पवित्र महीने में, जो कि पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज का अवतरण माह है, के उपलक्ष्य में एसजेके (टी) तमन सेंटोसा स्कूल में सफाई अभियान और पौधारोपण किया। Malaysia News
साध-संगत द्वारा किए गए इस कार्य की स्कूल प्रिंसिपल व स्टाफ द्वारा बहुत सराहना की गई तथा स्टाफ ने भी ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का नारा बुलंद करके पूज्य गुरु के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त की। इस अवसर पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी (Shah Satnam Ji Green S Welfare Committee) के सेवादार भाई बहनों ने पूरी तन्मयता के साथ स्कूल परिसर व उसके आसपास क्षेत्र की सफाई की और बाद में कई तरह के पौधे रोपित कर हरियाली का उपहार दिया। Malaysia News
Golden Cricket Tournament: श्री जलालआणा साहिब में क्रिकेट प्रतियोगिता, 3 राज्यों से पहुंची 48 टीमें