पानीपत (सन्नी कथूरिया)। सेवा हमारा धर्म है सेवा हमारा कर्म इसी मिसाल को आगे बढ़ाते हुए आज पानीपत के तहसील कैंप की साध-संगत ने बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी के पावन अवतार महा की खुशी में 13 जरूरतमंद लोगों को गर्म शाले देकर मानवता का फर्ज अदा किया। सुजान बहन सुमन इन्सां ने बताया कि तहसील कैंप के साध संगत ने डिस्पेंसरी में बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज जी का अवतार महा बड़ी धूमधाम से मनाया और उसके बाद दरबार द्वारा चलाए जा रहे 135 मानवता कार्य में से एक कार्य जरूरतमंद को सर्दी से बचने के लिए गर्म वस्त्र के अनुसार 13 परिवारों गर्म शाले वितरित की। वहीं तहसील कैंप की नाम चर्चा में साध-संगत ने एकजुटता का परिचय देते हुए मानवता भलाई कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संकल्प लिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।