‘सच कहूँ’ की वर्षगांठ पर किए गए मानवता भलाई के कार्य अति प्रशंसनीय: एसडीएम
बठिंडा (सच कहूँ/सुखनाम)। दैनिक समाचार पत्र ‘सच कहूँ’ (Daily Newspaper Sach Kahoon) की 21वीं वर्षगांठ की खुशी में रविवार को सब आॅफिस टीम द्वारा अपने पाठकों के साथ मिलकर मानवता भलाई के कार्य किए गए। इस मौके मॉडल फेज 4-5 के पार्क में आयोजित किए गए कार्यक्रम में एसडीएम बरनाला गोपाल सिंह (पीसीएस) ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पाठकों द्वारा पार्क में पक्षियों के लिए पानी व दाना के सकोरे रखे गए, जिसकी शुरूआत मुख्य मेहमान द्वारा की गई। (Sach Kahoon Anniversary)
एसडीएम गोपाल सिंह ने कहा कि हम देखते हैं कि गर्मी के मौसम में पक्षियों को पानी की तलाश में इधर-उधर भटकना पड़ता है, पानी न मिलने से पक्षियों की मौत तक हो जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए आज ‘सच कहूँ’ अखबार की 21वीं वर्षगांठ पर बठिंडा शहर के पाठकों ने पार्क में पक्षियों के लिए पानी व दाने रखने वाले सकोरे रखे हैं, जो प्रशंसनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि आम जन भी इस कार्य से प्रेरणा लेकर गर्मी के मौसम को देखते हुए पक्षियों के लिए पानी व दाने का प्रबंध करेंगे। वहीं 85 मैंबर कुलबीर इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन नेतृत्व में आज के दिन सन् 2002 में शुरु हुआ ‘सच कहूँ’ अखबार पाठकों की पहली पसन्द बना हुआ है।
‘सच कहूँ’ ने कुछ समय पर बहुत सी मुश्किलें झेली परंतु अपने असूलों पर अडिग रह कर इस अखबार ने हर मुश्किल का डटकर सामना किया और आज बुलन्दियोंं को छू रहा है। उन्होंने पूज्य गुरू जी के पावन चरण कमलों में अरदास की कि वह ‘सच कहूँ’ अखबार को दिन दुगुनी व रात चौगुनी तरक्की दें। इस मौके ब्लाक बठिंडा के प्रेमी सेवक बारा सिंह इन्सां ने मुख्य मेहमान व पाठकोंं का इस समारोह में पहुंचने के लिए तहदिल से धन्यवाद किया। इस मौके 85 मैंबर पंजाब राजेन्द्र गोयल इन्सां, पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर सुमिन्द्र सिंह व ‘सच कहूँ’ के पाठक उपस्थित थे।
बरनाला में साध-संगत ने पक्षियों के लिए रखे सकोरे
बरनाला। दैनिक समाचार पत्र ‘सच कहूँ’ की 21वीं वर्षगांठ बरनाला में बेहद उत्साह से मनाई गई। इस दौरान ब्लाक की साध-संगत द्वारा ‘सच कहूँ’ के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर केक काटा गया व पक्षियों के लिए मिट्टी के सकोरे रखे गए। ब्लाक में दर्जनों जगहों पर ‘सच कहूँ’ के पाठकों में पानी व दाने रखे। पत्रकारों से बात करते ब्लाक प्रेमी सेवक हरदीप सिंह ठेकेदार ने कहा कि आज बेहद खुशी का दिन है क्योंकि आज हमारे सबसे प्यारे अखबार ‘सच कहूँ’ का जन्मदिन है, जिसने पिछले लम्बे समय से समाज को सही राह दिखाया है। आज के समय में इस तरह की प्रतिनिधिता बेहद जरूरी है।
इस मौके 3 जोन के विभिन्न प्रेमी सेवकों प्रेम इन्सां, बलवीर इन्सां व सुरेन्द्र इन्सां ने कहा कि ‘सच कहूँ’ हमारी पीढ़ियों का मार्ग दर्शक है, जिसने बड़े-बडेÞ मसले उदारता के साथ उठाए व उनको हल करवाया। उन्होंने कहा कि ‘सच कहूँ’ विभिन्न विभागों की सही खबरें हम तक पहुंचाता है। इस मौके लवप्रीत सिंह इन्सां, जगप्रीत सिंह पप्पी इन्सां, अशोक कुमार इन्सां, जीवन कुमार इन्सां, प्रेम सिंह इन्सां, जगदेव सिंह इन्सां, जगदेव सिंह, कुलदीप सिंह, राजा सिंह, नवतेज सिंह के अलावा बड़ी संख्या में साध -संगत मौजूद थी।
सकोरे रखकर मनाई ‘सच कहूँ’ की 21वीं वर्षगांठ | (Sach Kahoon Anniversary)
- पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणाओं से आमजन की पहली पसंद बना ‘सच कहूँ’ अखबार: आईटी विंग
मलोट। डेरा सच्चा सौदा सांझा धाम मलोट में पक्षियों के लिए पानी वाले सकोरे रखकर दैनिक समाचार पत्र ‘सच कहूँ’ की 21वीं वर्षगांठ पूरे उत्साह के साथ मनाई गई। सकोरे रखने की शुरूआत जिम्मेवार सेवादार कुलवंत सिंह इन्सां, गुरचरन सिंह इन्सां, 85 मैंबर पंजाब बहन किरन इन्सां, बहन ममता रानी इन्सां, 85 मैंबर पंजाब राहुल इन्सां व कुलभुषण इन्सां के अलावा ब्लॉक प्रेमी सेवक अनिल इन्सां की।
इस मौके 85 मैंबरों ने कहा कि पूज्य गुरु जी ने अपने पावन कर कमलों से ‘सच कहूँ’ की शुरूआत कर साध-संगत पर बहुत बड़ा परोपकार किया है क्योंकि ‘सच कहूँ’ में हमें पूज्य गुरु जी के पावन अनमोल वचन पढ़ने के लिए मिलते हैं और इसके साथ ही साफ सुथरी खबरें, बहुत ही अच्छे आर्टिकल पढ़ने को मिलते हैं। वहीं एमएसजी आईटी विंग से कोमल इन्सां ने कहा कि पूज्य गुुरु जी की पावन प्रेरणाओं से ‘सच कहूँ’ अखबार सभी की पहली पसंद बना हुआ है और पाठकों को हर सुबह सच कहूँ अखबार का बेसब्री से इंतजार रहता है। उन्होंने पूज्य गुरु जी का इस अनमोल तोहफे के लिए तहेदिल से धन्यवाद किया।
इस मौके प्रेमी सेवक डॉ. इकबाल इन्सां, रोबिन गाबा इन्सां, सुनील इन्सां, बिट्टू पाल इन्सां, सच कहूँ के एजेंसी होल्डर अरूण कुमार इन्सां, प्रेमी समितियों के सेवादार गोपाल इन्सां, शंभु इन्सां, सतपाल इन्सां, संजीव इन्सां, मोहित इन्सां, गुरभिन्द्र इन्सां, जसविन्द्र सिंह इन्सां, जयपाल इन्सां, धर्मवीर इन्सां, पे्रम चावला इन्सां, अशोक ग्रोवर इन्सां, सुभाष इन्सां, युवराज इन्सां, सोनू इन्सां, मोहिन्द्र इन्सां के अलावा बहनों में सुनीता धमीजा इन्सां, रीटा गाबा इन्सां, सरोज इन्सां, निर्मला इन्सां, अर्ज इन्सां, पूजा इन्सां, कमल इन्सां, तमन्ना इन्सां व सेवादार मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:– मानवता को समर्पित सच कहूँ की 21 वीं वर्षगांठ