सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां आॅनलाइन रूहानी सत्संगों के माध्यम से हर रोज लाखों लोगों का नशा छुड़वा रहे हैं। समाज कल्याण के लिए गुरु जी नौजवानों का मार्ग दर्शन कर रहे हैं। गुरु जी द्वारा चलाए जा रहे 152 मानवता भलाई कार्यों को साध-संगत तेजी से कर रही है। देश के विभिन्न राज्यों में साध-संगत पूज्य गुरु जी के दर्शन करके मानवता भलाई कार्य करती है। वहीं आसपास के लोगों में यह चर्चा आम बनी हुई है कि गुरु हो तो ऐसा जो समाज हित में अनेक कार्य कर रहा है। आपको बता दें कि पूज्य गुरु जी का अधिकतर समय समाज कल्याण के लिए होता है। इसी क्रम में समाना की साध-संगत ने मानवता भलाई के कार्य किए।
मानवता भलाई के कार्य कर मनाया पावन महा रहमोकर्म माह
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक समाना की साप्ताहिक नामचर्चा करवाई गई। नामचर्चा में भारी तादाद में साध-संगत ने शिरकत की। इस दौरान 31 अति जरूरतमन्द परिवारोंं को राशन दिया गया।
इस संबंधी जानकारी देते प्रेमी सेवक ललित इन्सां ने बताया कि पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन महा रहमोकर्म माह की खुशी में साप्ताहिक नामचर्चा करवाई गई। नामचर्चा में ब्लॉक समाना की साध-संगत द्वारा 31 अति जरूरतमन्द परिवारों को राशन दिया गया। उन्होंने कहा कि पूज्य गुुुरु जी द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के 152 कार्य ब्लाक समाना की साध-संगत बढ़ चढ़ कर कर रही व हर महीने अति जरूरतमन्द परिवारों को राशन दिया जाता है व इसी कड़Þी के तहत आज 31 अति जरूरतमन्द परिवारों को राशन दिया गया है।
उन्होंने कहा कि यह वह परिवार हैं जो आर्थिक तौर पर कमजोर हैं। इस मौके 15 मैंबर गुरचरन इन्सां, सन्नी इन्सां, सुजान बहन दर्शन इन्सां, सेवादार करनैल कौर इन्सां, यूथ वीरांगनाएं, शाह सतिनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सदस्य व भारी तादाद में साध-संगत उपस्थित थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।