भगवान का दिया वरदान है बेटियां: जसवंत गहलोत
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। तमाम लोगों को बेटों के जन्म पर खुशियां मनाते देखा जाता है, परन्तु बेटी के जन्म पर खुशी मनाने का चलन कम ही है। ऐसे में जिला के गांव सुई में जसवंत सिंह गहलौत ने अपनी बेटी के जन्म पर नए अंदाज में खुशी मनाई। पूरे घर को फूलों से सजाया गया तथा ढ़ोल-नंगाड़ों की थाम पर थिरक कर बेटी के जन्म की खुशियां मनाई। गांव सुई में बसपा के बवानीखेड़ा हल्का अध्यक्ष जसवंत सिंह गहलोत के घर बेटी के जन्म पर जमकर जश्र मनाया गया।
बेटी के जन्म पर आयोजित कुआं पूजन कार्यक्रम में पापा-मम्मी तो खुश हुए ही साथ ही अन्य परिजन भी झूम उठे तथा ढोल, नगाड़ो व आतिशबाजी से नन्ही परी का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें:– सड़क हादसे रोकने के लिए साध संगत ने पशुओं व वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर
इस मौके पर बसपा जोन इंचार्ज भिवानी-महेंद्रगढ़ जोगेंद्र कायला, बसपा जिला अध्यक्ष प्रदीप रंगा, बसपा भिवानी हल्का अध्यक्ष चांदराम तवंर विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस मौके पर नवजात के पिता जसवंत सिंह व मां ज्योति ने बताया कि वे बहुत भाग्यशाली है कि उनके घर बेटी ने जन्म लिया है। उन्होंने कहा कि आज लड़का व लड़की में कोई फर्क नहीं है तथा वे अपनी बेटी की परवरिश लड़कों से बेहतर करेंगे। उन्होंने कहा कि बेटियां भगवान का दिया वरदान होती हैं, बेटियां लक्ष्मी होती हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों से ही आगे परिवार चलता है और पूरे एक समाज का निर्माण होता है. ऐसे में उनके योगदान को हम कभी कम नहीं देख सकते।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।