कुछ यूँ मनाई रूहानी स्थापना माह की खुशी!

Saint Dr MSG Insan
Saint Dr MSG Insan

संगरिया (सच कहूँ न्यूज)। आम तौर पर कोई भी खुशी का समय आए तो डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत इन शुभ अवसरों पर जरूरतमंदों की मदद करना नहीं भूलती। इसी क्रम में राजस्थान के 85 मेंबर कमेटी सेवादार संगरिया निवासी कृष्णा सोनी इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा के रूहानी स्थापना माह की खुशी में बापू मघर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड सेंटर सिरसा में जाकर एक यूनिट रक्तदान किया। Blood Donation

कृष्ण सोनी इन्सां का कहना है कि पूज्य गुरूजी की प्रेरणा किसी भी जरूरतमंद की मदद कर अपनी खुशी मनाने से खुशियां दौगुनी होती हैं। इसी प्रेरणा के चलते आज रक्तदान करने से जो खुशी मिली उसे शब्दों में ब्यान नहीं किया जा सकता। पूज्य गुरुजी की प्रेरणा से आज उन्होंने 25वीं बार रक्तदान किया। Blood Donation

Maharashtra: अलग अंदाज में मनाई महाराष्ट्र में बेटी के जन्मदिन की खुशी!