Tree Plantation : अवतार माह की ब्लॉक नामचर्चा में गूंजा राम नाम
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का पावन अवतार माह हनुमानगढ़ ब्लॉक की साध-संगत ने रविवार को नामचर्चा कर धूमधाम से मनाया। ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन गांव मक्कासर में हुआ। नामचर्चा में ब्लॉक के शहरों एवं गांवों से काफी संख्या में साध-संगत ने शिरकत की। Tree Plantation
नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक प्रेमी सेवक गिरधारी लाल इन्सां ने पवित्र नारा ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ की। विनती का शब्द प्रेमी रमेश इन्सां ने बोला। इसके बाद कविराज लाभसिंह इन्सां, जगसीर इन्सां, सतपाल इन्सां, भोलासिंह इन्सां, गौरव इन्सां, दर्शनसिंह इन्सां, शुभम इन्सां, अमित इन्सां, रणजीत इन्सां, पालसिंह इन्सां ने पवित्र ग्रंथों में से गुरु यश गाया। भजनों से नामचर्चा स्थल भक्तिमय हो गया। प्रेमी इन्द्रसेन इन्सां ने ग्रंथ पढ़कर सुनाया। नामचर्चा के दौरान ब्लॉक जिम्मेवारों ने पूज्य गुरुजी के पावन अवतार माह की साध-संगत को बधाई देते हुए अखंड सुमिरन करने का आह्वान किया। Hanumangarh News
उन्होंने साध-संगत से आह्वान किया कि अगस्त माह को भी लोक भलाई कार्यांे के साथ मनाएं। साध-संगत ने भी दोनों हाथ उठाकर पूज्य गुरुजी की ओर से पूरे विश्व में चलाए जा रहे 157 मानवता भलाई के कार्यांे में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का प्रण लिया। नामचर्चा के बाद समस्त सृष्टि के भले के लिए सुमिरन कर कुल मालिक के चरणों में अरदास की गई। नामचर्चा में भारी तादाद में साध-संगत पहुंची। सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित नामचर्चा में ब्लॉक जिम्मेवार, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार, सुजान बहनें, विभिन्न समितियों के जिम्मेवारों सहित ब्लॉक के शहरों व गांवों से साध-संगत मौजूद रही। Hanumangarh Naamcharcha
ब्लॉक की अगली नामचर्चा हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा एवं मानवता भलाई केन्द्र में 10 सितम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे होगी। इसके लिए हनुमानगढ़ टाउन व हनुमानगढ़ जंक्शन से बस जाएगी।
ब्लॉक के गांव रोड़ांवाली के कब्रिस्तान में किया पौधारोपण | Tree Plantation
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक की साध-संगत ने रविवार को ग्राम पंचायत रोड़ांवाली के कब्रिस्तान में तीन सौ पौधे लगाए। ग्राम पंचायत सरपंच के आग्रह पर हनुमानगढ़ ब्लॉक की साध-संगत ने पावन एमएसजी भण्डारे के उपलक्ष्य में पौधारोपण किया। इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। Tree Plantation
इससे पहले पवित्र नारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके लिए गांव के सरपंच ने पूज्य गुरुजी व साध-संगत का कोटि-कोटि आभार जताया। इस मौके पर 85 मैम्बर सुमन कामरा इन्सां, 15 मैम्बर हुक्माराम इन्सां, हिम्मतराम इन्सां, श्यामलाल गर्ग इन्सां, गोपाल डोडा इन्सां, गिरधारी लाल इन्सां, सन्दीप इन्सां, प्रेम इन्सां, सुरेश मरेजा इन्सां, अशोक मदान इन्सां सहित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार व साध-संगत मौजूद रही। Tree Plantation
यह भी पढ़ें:– Climate Change: मौसम में डराने वाले परिवर्तन, फिर बाढ़ की आशंका !