खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। रोहतक मार्ग पर स्थित कल्पना चावला विद्यापीठ (Kalpana Chawla Vidyapeeth) में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों ने कविता, गाने व नाटक के माध्यम से गांधी जी व शास्त्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्राचार्य उषा वत्स ने बताया कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को विश्व अहिंसा दिवस के रूप में भी जाना जाता है। Kharkhoda News
गांधी जी विश्व भर में अहिंसात्मक आंदोलन के लिए पहचाने जाते हैं, और यह दिवस उनके प्रति वैश्विक स्तर पर सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आज हम जिस आजाद भारत में सांस ले रहे हैं वह इसलिए क्योंकि हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने अथक प्रयासों के बल पर अंग्रेजों से भारत को आजाद कराया ही नहीं इस महापुरुष ने अपना पूरा जीवन राष्ट्रहित में लगा दिया था। महात्मा गांधी की कुर्बानी की मिसाल आज भी दी जाती है। वे सत्य और अहिंसा दो हथियार थे, जिन्होंने इस भयावह और बेहद कठिन परिस्थितियों में अपना शांति के मार्ग में चलकर ने सिर्फ बड़े-बड़े आंदोलन में आसानी से जीत हासिल की बल्कि लोगों के लिए एक प्रेरणादायक भी बने। Kharkhoda News
उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री एक सच्चे देशभक्त और महान स्वतंत्रता सेनानी के रूप में ही नहीं बल्कि उनकी छवि एक दूरदर्शी ईमानदार और निष्ठावान राजनेता के रूप में भी रही है। जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान देश को कई संकटों से उबारा एवं देश की उन्नति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। इसलिए आज उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाते है। स्कूल निदेशक धर्मराज खत्री ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए बापू व शास्त्री जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपने व देश के हित में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– जीडीए बोर्ड बैठक में वेव सिटी को झटका, गाजियाबद और लोनी का भी मास्टर प्लान अटका