रमेश इन्सां ने पत्नी पुष्पा रानी इन्सां व बेटे दीपांशु इन्सां के साथ ब्लड बैंक में जाकर किया रक्तदान
सरसा (सच कहँू न्यूज)। शहर के प्रीतनगर गली नम्बर 6 निवासी जिला मौलिक शिक्षा विभाग के क्लर्क रमेश कुमार इन्सां ने 25वीं सिल्वर जुबली मैरिज एनिवर्सरी रक्तदान कर मनाई। रमेश कुमार इन्सां शनिवार सुबह धर्मपत्नी पुष्पा रानी इन्सां व पुत्र दीपांशु इन्सां के साथ शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक में रक्तदान करने पहुंचे। रमेश कुमार इन्सां ने जहां 11वीं, पुष्पा रानी इन्सां ने दूसरी व दीपांशु इन्सां ने पहली बार रक्तदान किया। वहीं इस दौरान ब्लड बैंक प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी दंपति को बधाई देते हुए उनके स्वस्थ रहने की कामना की।
साथ में ब्लड बैंक की ओर से उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान करने के पश्चात रमेश कुमार इन्सां, पुष्पा रानी इन्सां व दीपांशु इन्सां ने संयुक्त रूप से कहा कि पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए कोरोना महामारी को देखते हुए उन्होंने रक्तदान कर वैवाहिक वर्षगांठ मनाई है। ताकि इस समय में रक्त की कमी से किसी की जान न चली जाये। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि ब्लड की कमी को दूर करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग इस पुनीत कार्य में भागीदारी करें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।