सहारनपुर/रामपुर मनिहारान (सच कहूँ न्यूज़)। दशहरा, दीपावली (Diwali) और नवरात्रो के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। आगामी त्योहारों के मद्देनजर सीओ ने पीस कमेटी की बैठक में मौजूद जिम्मेदारों को सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहारों को मनाने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंगलवार को कोतवाली परिसर में सीओ नकुड़ चित्रांशु गौतम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों व रामलीला आयोजकों ने हिस्सा लिया। Saharanpur News
संबोधित करते हुए सीओ चित्रांशु गौतम ने सभी से एकजुट होकर आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहारों में कोई भी नई परंपरा ने डाली जाए। लाउडस्पीकर के जो निर्धारित डेसीबल के मानक है उनका पालन किया जाए।उन्होंने रामलीला के सभी आयोजको से रावण दहन के स्थान पर पानी की समुचित व्यवस्था किए जाने व रावण की न्यूनतम ऊंचाई रखे जाने के साथ ही रावण के पुतले में रॉकेट बम का प्रयोग न करने की अपील की। जिससे किसी भी दुर्घटना को होने से रोका जा सके।कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने दो टूक कहा कि असामाजिक तत्वों और अफवाह फैलाने वालो को किसी सूरत बक्शा नही जाएगा। यदि कोई संदिग्ध दिखे तो उसकी सूचना सीधे पुलिस को दें, जांच कर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। Saharanpur News
उन्होंने असामाजिक तत्वों को हिदायत देते हुए कहा कि सोशल मीडिया का सोच समझकर इस्तेमाल करें। कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल न करें। यदि कोई इस तरह का गतिविधि करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मौजूद सभी जिम्मेदारों ने पुलिस को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मेलाराम पंवार,काज़ी नदीमउलहक, नकुल चौधरी, आफ़ताब मलिक, नितिन पंवार, सचिन रोहिला, अजय पंवार, नदीम अहमद, अमन बाल्मीकि, नफीस सैफी, हाजी साजिद, अनिल जैन, दानिश प्रधान, अरुण शर्मा, अकरम रॉय आदि मौजूद रहे। Saharanpur News
यह भी पढ़ें:– चौकी प्रभारी ने परखी बैंक शाखा की सुरक्षा-व्यवस्था