Israel Air Strikes Lebanon: बेरूत, (एजेंसी)। लेबनानी समूह हिजबुल्लाह के साथ महीनों के संघर्ष पर युद्धविराम लागू था बावजूद इसके यहूदी राष्ट्र इजरायल ने रविवार को दक्षिणी लेबनान में हवाई हमले किए हैं। Israel Air Strikes
एक मीडिया रिपोर्ट में लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी एनएनए के हवाले से बताया गया कि स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 9:00 बजे, इजरायली लड़ाकू विमानों ने नबातियेह प्रांत के एक गांव अंसार के बाहरी इलाके में हवाई फायर किए, कलेलेह और अल-समाइया कस्बों के बीच के क्षेत्र पर दो हवाई हमले किए गए, साथ ही तायर जिले के मारूब गांव के पास की घाटी पर भी एयर स्ट्राइक की गई। एनएनए के अनुसार, इजरायली लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी लेबनान के सैदा जिले में भी बमबारी की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल और लेबनान के बीच युद्ध विराम समझौता 27 नवंबर, 2024 से प्रभावी है। इसके चलते हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच एक साल से अधिक समय से चली आ रही लड़ाई समाप्त हो गई है। यह लड़ाई गाजा में युद्ध छिड़ने के बाद और बढ़ गई थी। लेबनानी ग्रुप ने सहयोगी हमास के समर्थन में हमले शुरू किए था। हमास के 7 अक्टूबर, 2023 के हमले के बाद इजरायल ने गाजा पट्टी पर हमला बोल दिया था।
समझौते में यह तय किया गया कि इजरायल 60 दिनों के भीतर लेबनानी क्षेत्र से हट जाएगा, जबकि लेबनान की सेना को लेबनानी-इजरायल सीमा और दक्षिणी क्षेत्र में तैनात किया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लिटानी नदी के दक्षिण में कोई हथियार या आतंकवादी न रहें। Israel Air Strikes
Earthquake: हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके