कैराना (सच कहूँ न्यूज)। तहसील मुख्यालय पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी रणजीत सिंह (Ranjit Singh) ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान विभिन्न मामलों से सम्बंधित कुल 24 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मात्र दो का ही मौके पर निस्तारण हो सका। सीडीओ ने मातहतों को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए है। Kairana News
शनिवार को तहसील मुख्यालय के सभागार कक्ष में सितंबर माह के सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी शामली रणजीत सिंह ने की। इस दौरान अफसरों के समक्ष नई पेंशन शुरू कराने, राशन कार्ड बनवाने, आवास निर्माण कराने, सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवाने व नशीले इंजेक्शन की बिक्री किये जाने आदि से सम्बंधित 24 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत हुए, जिनमें से मात्र दो का ही मौके पर निस्तारण हो सका। शेष शिकायती प्रार्थना-पत्रों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया।
सीडीओ ने मातहतों को सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के धरातलीय एवं पारदर्शी निस्तारण के निर्देश दिए है। उन्होंने लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है। इस अवसर पर एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव, सीओ अमरदीप मौर्य, तहसीलदार अर्जुन चौहान, बीडीओ जीतेन्द्र कुमार मिश्रा, नायब तहसीलदार गौरव सांगवान, एसडीओ कैराना ओपी बेदी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– पिता की हत्या के मामले में आरोपी पुत्र गिरफ्तार