Sirsa Road Accident: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। गांव रंगड़ी के समीप अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारे जाने से सीडीएलयू में कार्यरत विक्रम पुत्र हरी सिंह निवासी रंगड़ीखेड़ा की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी संतोष घायल हो गई। पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर अज्ञात वाहन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में संतोष ने बताया कि वह और उसका पति विक्रम सीडीएलयू में कार्यरत है। Sirsa Road Accident
मंगलवार को वह अपने पति के साथ बाइक पर अपने गांव रंगड़ी खेड़ा की ओर जा रहे थे। रात्रि करीब 8:20 बजे जब वे बाबा साहा मिल व जगदेव साहा मिल के पास पहुंचे तो रंगड़ी खेड़ा की ओर से आए तेज रफ्तार वाहन ने उनके बाइक को टक्कर मार दी। जिसके कारण वह और उसका पति बाइक सहित सड़क पर जा गिरे। चोट लगने से उसका पति बेहोश हो गया और वह भी अचेत हो गई।
राहगीरों ने उन्हें सरसा में निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दाखिल नहीं किया। जिस पर उसके पति को नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसके पति को मृत घोषित कर दिया। सदर थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्जकर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। Sirsa Road Accident
Terrorist Arrested: उत्तर प्रदेश से आतंकी गिरफ्तार, आईएसआई से भी जुड़े हैं तार!