प्री और पोस्ट एग्जामिनेशन सिस्टम में होगा सुधार
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय ने डिजिटलाइजेशन की तरफ एक और नई पहल करते हुए वीरवार को केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अधीन कार्यरत नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन (एन.सी.सी.एफ.) ऑफ इंडिया लिमिटेड के साथ एक एमओयू किया है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने इस अवसर पर कहा कि इंटीग्रेटेड यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सॉल्यूशन विकसित होने के बाद प्री-एग्जामिनेशन मैनेजमेंट सिस्टम तथा पोस्ट एग्जामिनेशन मैनेजमेंट सिस्टम में सुधार होगा और विश्वविद्यालय के अंदर ही सॉफ्टवेयर विकसित होने से जहां एक ओर पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर वर्किंग एफिशिएंसी भी बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सरसा तथा गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी हिसार के मध्य दाखिला प्रक्रिया से संबंधित करार हो चुका है।
एमओयू के अनुसार रिजल्ट प्रोसेसिंग, फीस मैनेजमेंट, कन्वोकेशन मैनेजमेंट, एल्यूमिनी मैनेजमेंट सिस्टम आदि विकसित होंगे। इन सभी मैनेजमेंट सिस्टम के सफलतापूर्वक संचालन के लिए इन आउस सॉफ्टवेयर विकसित किए जाएंगे और विश्वविद्यालय के आई.टी. सैल के अधिकारियों व कर्मचारियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण भी एन.सी.सी.एफ. द्वारा प्रदान किया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।