Youth Festival: यूथ फेस्टिवल में सीडीएलयू विद्यार्थियों ने जीता ओवरऑल रनर-अप खिताब

Sirsa News
Youth Festival: यूथ फेस्टिवल में सीडीएलयू विद्यार्थियों ने जीता ओवरऑल रनर-अप खिताब

Youth Festival: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय (Chaudhary Devi Lal University) के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए 38वें एआईयू इंटर यूनिवर्सिटी नॉर्थ-वेस्ट जोन यूथ फेस्टिवल में ओवरऑल सेकेंड रनर-अप का खिताब हासिल किया। इसी प्रकार, फाइन आर्ट्स इवेंटस तथा डांस इवेंटस में विश्वविद्यालय की टीम फर्स्ट रनर-अप रही। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई तथा कुलसचिव डॉ. राजेश बंसल सहित विश्वविद्यालय के शिक्षकों और गैर-शिक्षक कर्मियों ने युवा कल्याण निदेशालय और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। Sirsa News

युवा कल्याण निदेशालय की निदेशक डॉ. मंजू नेहरा ने बताया कि हिसार के ऑम स्टर्लिंग यूनिवर्सिटी में एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज द्वारा बीती 8 फरवरी से बीती 12 फरवरी के बीच आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी नॉर्थ-वेस्ट जोन यूथ फेस्टिवल के सभी इवेंटस में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

उन्होंने तीन इवेंट्स में प्रथम स्थान, चार इवेंट्स में द्वितीय स्थान, दो इवेंट्स में तृतीय स्थान, दो इवेंटस में चौथा स्थान और पांच इवेंटस में पांचवां स्थान हासिल किया। फोक आॅर्केस्ट्रा, फोक डांस और कार्टूनिंग इवेंटस में विश्वविद्यालय की टीम पहले स्थान पर रही।

पोस्टर मेकिंग, वेस्टर्न वोकल सोलो, माइम और मेहंदी प्रतियोगिता में टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार, क्लासिकल इंस्टरुमेंटल सोलो और ग्रुप सॉग वेस्टर्न में टीम तीसरे स्थान पर रही। इसके अतिरिक्त, क्लासिकल डांस और इंस्टालेशन प्रतियोगिता में टीम ने चौथा स्थान, जबकि क्लासिकल इंस्टरुमेंटल सोलो, ऑन-द-स्पॉट पेंटिंग, लाइट वोकल इंडियन, स्किट और स्पॉट फोटोग्राफी प्रतियोगिता में पांचवां स्थान हासिल किया। इस सांस्कृतिक दल का नेतृत्व डॉ. मंजू नेहरा और राजेश कुमार छिक्कारा ने किया। Sirsa News

38वें एआईयू इंटर यूनिवर्सिटी नॉर्थ वेस्ट जोन यूथ फेस्टिवल में शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज का दबदबा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here