Surajkund Mela: सीडीएलयू के विद्यार्थियों ने किया सूरजकुंड मेले का शैक्षणिक भ्रमण

Sirsa News
Sirsa News: शैक्षणिक भ्रमण पर गए छात्र सामूहिक चित्र में।

सरसा (सच कहूँ न्यूज़)। Chaudhary Devi Lal University: विद्यार्थियों को व्यावसायिक और सांस्कृतिक ज्ञान प्रदान करने के लिए चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ग्रेजुएट स्टडीज विभाग के बीए (जे.एम.सी.) और इकोनॉमिक्स के छात्रों ने फरीदाबाद सूरजकुंड में चल रहे 38वें अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले का शैक्षणिक भ्रमण किया। वाइस चांसलर प्रो. नरसी राम बिश्नोई व यूएसजीएस के डीन प्रो. सुशील कुमार के नेतृत्व आयोजित इस शैक्षणिक भ्रमण पर डॉ. कृष्ण कुमार, डा. पूनम और डॉ. किरण भी छात्रों के साथ मौजूद रहे। Sirsa News

इस दौरान विद्यार्थियों को सूरजकुंड मेले के इतिहास, देश व प्रदेश की कला, संस्कृति, व्यापार और पर्यटन से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं को करीब से समझने का अवसर मिला। विशेष रूप से बी.ए. (जे.एम.सी.) के छात्रों के लिए यह यात्रा पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र में एक मूल्यवान अनुभव रहीं, क्योंकि उन्होंने इस दौरान रिपोर्टिंग, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंटेशन से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं को जाना। वहीं इकोनॉमिक्स के छात्रों के लिए यह दौरा व्यापारिक गतिविधियों, बाजार व्यवस्था और लोकल इंडस्ट्री को समझने का बेहतरीन अवसर साबित हुआ। इस शैक्षणिक दौरे को लेकर छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिला। Sirsa News

उन्होंने इस अवसर का पूरा लाभ उठाते हुए विभिन्न स्टॉल्स, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और हस्तशिल्प उत्पादों की गहरी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कई कारीगरों और व्यापारियों से बातचीत की और उनके अनुभवों को समझा। इस अवसर पर यूएसजीएस के डीन प्रो. सुशील कुमार ने कहा ऐसे शैक्षणिक दौरे छात्रों के ज्ञान और व्यावहारिक अनुभव को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विश्वविद्यालय का उद्देश्य है कि छात्रों को कक्षा के बाहर भी वास्तविक दुनिया की समझ दी जाए। वहीं डॉ. कृष्ण कुमार और डॉ. किरण ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया और उनके अनुभवों को साझा किया। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– Punjab: प्रदेश सरकार ने चार डीएसपी के किए तबादले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here