विधि विभाग की वंदना ने वाद-विवाद व निकिता ने टग ऑफ़ वॉर प्रतियोगिता में पाया पहला स्थान
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सरसा के विधि विभाग की छात्रा वंदना तथा निकिता ने राज्य स्तरीय एनएसएस कैंप में आयोजित प्रतियोगिताओं में पहला स्थान हासिल कर विश्वविद्यालय का नाम राज्य स्तर पर रोशन किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक ने दोनों छात्राओं सहित विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अशोक मक्कड़ तथा एनएसएस कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर आरती गौड़ व उनकी टीम को बधाई दी। विश्वविद्यालय के विधि विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अशोक मक्कड़ ने बताया कि राज्य सरकार के सहयोग द्वारा उच्चतर शिक्षा विभाग की एनएसएस इकाई ने राज्य स्तरीय कैंप का आयोजन चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय, भिवानी तथा गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में लगाया था। इस कैंप के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।
जिसमें विश्वविद्यालय के विधि विभाग की बीए एलएलबी 9वें सेमेस्टर की छात्रा वंदना ने चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय, भिवानी में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं बीए एलएलबी पांचवें सेमेस्टर की छात्रा निकिता ने गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में आयोजित टग ऑफ़ वॉर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रोफेसर मक्कड़ ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं का आयोजन 16 से 22 नवंबर में चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय, भिवानी तथा गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में 23 नवंबर तक आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधि संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर जेएस जाखड़, विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अशोक मक्कड़ सहित अन्य प्राध्यापकों ने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।