अब अपराधी हो जाएं सावधान, सीसीटीवी के जरिये पुलिस की रहेगी नजर
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। शहर में अब अपराधी और असामाजिक तत्व सावधान हो जाएं, वह पटियाला में अब किसी भी तरह की वारदात करने के बाद पुलिस (Police) की नजर से बच नहीं सकेंगे। शहर में विभिन्न मुख्य जगहों पर तीन दर्जन से अधिक लगे सीसीटीवी कैमरों की नजर दिन-रात उन पर रहेगी और ऐेसे लोक पुलिस की पहुंच से दूर नहीं रहेंगे। पटियाला के एसएसपी वरूण शर्मा ने शनिवार को सीसीटीवी कंट्रोल सैंटर का उद्घाटन किया, जहां पुलिस कर्मचारी दिन-रात इन कैमरों पर अपनी पैनी नजर बनाए रखेंगे। Patiala News
जानकारी के अनुसार पटियाला पुलिस ने अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर नकेल सकने के लिए विशेष प्रयास किया है और शहर में अब कोई भी अपराध करने वाला व्यक्ति पुलिस की नजरों से छिपा नहीं रहेगा। शहर में 37 प्रमुख स्थानों पर 243 हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे इंस्टाल किए गए हैं। इन कैमरों की आंख के बिना पटियाला की कोई भी प्रमुख जगह नहीं बची। अगर कोई अपराधी किसी भी तरह की कोई घटना को अंजाम देता है तो वह इन सीसीटीवी कैमरों की मदद से तुरंत पुलिस की गिरफ्त में आ जाएगा। इन सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल रूप पुलिस लाईन पटियाला में बनाया गया है, जहां पुलिस कर्मचारी दिन रात ड्यूटी देंगे।
यह कैमरे पुलिस (Police) के लिए बड़ी इनपुट्ट साबित होंगे क्योंकि पहले जब कोई भी घटना घटती थी तो पुलिस द्वारा विभिन्न जगहों पर लगे दुकानों, घरों या अन्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जाता था और इसमें बहुत समय भी लग जाता था। अब शहर की हर जगह सीसीटीवी कैमरे से लैस हो गई है, जिससे कोई भी अपराधी अब नहीं बच सकेगा। इसके साथ ही पटियाल पुलिस के साईबर सैल द्वारा लगातर आधुनिक तकनीक से आपराधिक मामले हल किए जा रहे हैं और साईबर सैल के प्रमुख प्रितपाल सिंह की एसएसपी ने भरपूर प्रशंसा की।
शहर में इन जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे | Patiala News
सरहन्द रोड बाईपास, भादसों रोड भाखड़ा, थापर कॉलेज जेल रोड, सिविल लॉयलज चौक, सैंचूरी इन्कलेव, 24 नम्बर फाटक, पटियाला-समाना चौक, सनौर रोड, देवीगढ़ रोड, राजपुरा बाईपास, लीला भवन, एनआईएस चौक, कोर्ट कॉम्प्लैक्स, शेरा वाला गेट, वाईपीएस चौक, नवां बस स्टैंड, गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब लार्इंटें, खंडा चौक, कॉर्नर होटल, शेरा वाला गेट मार्केट, सूलर पुल्ली डकाला रोड, नगर निगम पटियाला चौक, वाईपीएस चौक से मोती महल
सड़क, फुहारा चौक, लीला भवन मार्केट, ओमैकस माल और माता काली मन्दिर, फोकल प्वार्इंट, सूलर रोड, कंलबिया एसिया अस्पताल, भादसों चुंगी, ट्रक यूनियन राजपुरा रोड, सनौरी अड्डा, घलौड़ी गेट नजदीक सीआईए पटियाला, हेमकुंट पैट्रोल पंप सरहन्द रोड, सांई मार्केट, त्रिपड़ी पानी वाली टंकी आदि जगहें शामिल हैं।
तीसरे फेज में इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक बॉर्डर भी होंगे कैमरों से लैस: शर्मा
एसएसपी वरूण शर्मा ने बताया कि पहले फेज में पटियाला शहर सीसीटीवी कैमरों की नजर में कवर हो गया है, जबकि दूसरे फेज में जिले के देहाती क्षेत्रों को सीसीटीवी कैमरों की नजर में लाया जाएगा। इसके अलावा तीसरे फेज में सभी इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक बॉर्डरों पर एंट्री और एग्जिट प्वार्इंटों पर दोनों तरफ से सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसे सैंटरलाईज कर सिटी सर्विलैंस सीसीटीवी कंट्रोल सैंटर पुलिस लाईन से जोड़ा जाएगा।
इसके साथ ही जिले में इंटर स्टेट बॉर्डरों द्वारा आने-जाने वाले हर वाहन और व्यक्ति पर निगरानी रखी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि उक्त सीसीटीवीर कैमरे हाई क्वालिटी के दिन-रात वाले आईपी 4 एमपी कैमरे हैं। उन्होंने बताया कि इन कैमरों से किसी भी वाहन के नंबर पलेट को आसानी से देखा जा सकता है। Patiala News
यह भी पढ़ें:– Water Crisis: करोड़ों भारतीयों पर गंभीर जल संकट, होने वाली है पानी की कमी