सीबीएसई की दसवीं-बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा इस माह के अंत में

M.Ed Exams

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दसवीं और बारहवीं क्लास की कंपार्टमेंट परीक्षा इस माह के अंत तक संपन्न करायेगा। बोर्ड की तरफ से शुक्रवार को इस मामले में उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के दौरान जानकारी दी गई कि? परीक्षा सितंबर अंत में प्रस्तावित है। न्यायालय ने बोर्ड से कहा है कि वह इस संबंध में विस्तृत विवरण का हलफनामा 10 सितंबर तक दाखिल करे। बोर्ड की तरफ से न्यायालय में पेश अधिवक्ता रूपेश कुमार ने न्यायाधीश ए एम खानविलकर की अगुआई वाली पीठ को बताया कि परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 1278 की गई है।

अधिवक्ता ने पीठ के समक्ष कहा,” हमने फैसला किया है कि जिस कक्षा में 40 छात्र बैठ सकते हैं, उसमें अब 12 को ही बिठाया जायेगा। हम सभी एहतियाती कदम उठा रहे हैं।” कुमार ने न्यायालय के परीक्षा आयोजित करने के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि आज इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी जायेगी। याचिकाकर्ता ने आग्रह किया कि जब कोरोना के कारण मुख्य परीक्षा रद्द कर दी है तो बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा रद्द क्यों नहीं कर सकता, यह स्पष्ट नहीं है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।