सीबीएसई परिणाम : सैंट जेवियर स्कूल की मान्या जिन्दल ने साइंस में 99 व अन्य सभी में 100 अंक प्राप्त किए

CBSE

घर में बधाई देने वालों का लगा तांता, स्कूल में मेले जैसा माहौल बना

बठिंडा (सच कहूँ/अशोक वर्मा)। शहर की मान्या जिंंदल ने देश पहला स्थान हासिल कर अपने माता व स्कूल के संग पूरे पंजाब का मान बढ़ाया है। उसने अपनी सफलता का राज खोला है। सेंट जेवयिर स्कूल की छात्रा मान्या ने बताया कि वह हमेशा सोशल मीडिया से दूर रहीं। उन्होंने कभी भी सोशल मीडिया पर समय बर्बाद नहीं किया और और नियमित रूप से पढ़ाई पर फोकस रही।

मान्या जिंदल ने कुल 500 अंकों मे से 499 माकर््स प्राप्त किए है। मान्या ने अपनी पढ़ाई, कामयाबी और आगे की योजनाओं व इच्छाओं के बारे में बातचीत की। मान्या के माता-पतिा तो बेटी की इस शानदार कामयाबी पर फूले नहींं समा रहे। उन्होंने कहा कि जब उनको पता चला कि मान्या के इतने अंक आए हैं तो उनको विश्वास नहीं हुआ।

कभी भी बेटी को कम नहीं समझा

मान्या जिन्दल की सफलता की खबर आने के बाद स्कूल में मेले जैसा माहौल बना हुआ था। मान्या के सहपाठी व अध्यापक उसे बधाई दे रहे थे जबकि खुद मान्या के पांव धरती पर नहीं लग रहे थे। मान्या के पिता पद्म जिन्दल कारोबारी व्यक्ति हैं जबकि माता ईशा जिन्दल हाऊस वाईफ हैं। उधर बठिंडा के शक्ति नगर में मान्या जिन्दल के घर परिणाम आने उपरांत खुशियों का तांता लग गया है। जिन्दल परिवार को आज बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। माता-पिता ने अपनी बेटी का मुंह मीठा करवाया और उसके भविष्य के लिए दुआएं मांगी।

मान्या के पिता पदम जिंदल व्यापारी हैं। पवन जिंदल ने बताया कि उनकी दो बेटियां हैं। उन्होंने कभी भी अपनी बेटी को बेटों से कम नहीं समझा। वहीं मान्या की माता इशा जिंदल ने बताया कि उनकी बेटी दिन में चार से पांच घंटे पढ़ती थी। उनसे पूछे बिना कभी भी फोन का प्रयोग नहीं करती थी। उन्होंने अपनी बच्चियों को कभी भी पढ़ाई में रटने को नहीं कहा। हमेशा समझ कर पढ़ने की शिक्षा दी है।

डॉक्टर बनना चाहती है मान्या

मान्या ने कहा, मैं डॉक्टर बनकर देश के लोगों की सेवा करना चाहती हूूं। हमारे देश में काफी संंख्या में ऐसे लोग है जो ज्यादा पैसे न होने के कारण अपना इलाज नहीं करवा सकते। यही कारण है कि मैैं डॉक्टर बनकर ऐसे लोगों की मदद करना चाहती हूँ। मान्या ने बताया कि उसका ध्यान अपने लक्ष्य पर रहता है और इसे हासिल करने के लिए अपना सौ फीसदी लगाने की कोशिश करती हूं।

यही कारण कि मैं सोशल मीडयिा से हमेशा दूर रहती हूं। वहीं मान्या की टीचर पूनम शर्मा व जसपाल कौर ने बताया कि हमने 20 सालों में हमारे स्कूल का इतना बढ़िया नतीजा नहीं देखा। मान्या एक अच्छी स्टूडेंट्स है। लेकिन, उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि मान्या पूरे देश में पहला स्थान हासिल करेगी। मान्या ने मैथ में 100, इंग्लशि में 100, हिंदी में 100, एसएस में 100 व साइंस में 99 अंक हासिल किए हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।