CBSE District Topper: सीबीएससी जिला टॉपर खुशी मरोठी सम्मानित

Hanumangarh News
CBSE District Topper: सीबीएससी जिला टॉपर खुशी मरोठी सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह में जिला कलक्टर ने किया सम्मानित

CBSE District Topper: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन के टाइम्स पब्लिक स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा खुशी मरोठी पुत्री वीरेंद्र मरोठी को सीबीएससी जिला टॉपर बनने पर जिला कलक्टर कानाराम की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर राजकीय एनएमपीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला कलक्टर के अलावा विधायक गणेश राज बंसल, पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। Hanumangarh News

खुशी मरोठी ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अपने अध्यापकों को दिया। संस्था चेयरमैन डॉ. सागरमल लड्ढा ने खुशी मरोठी को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्था निदेशक गोपाल किशन लड्ढा ने कहा कि खुशी मरोठी ने अपनी मेहनत और लगन व अध्यापकों के सहयोग से यह उपलब्धि हासिल की है। इससे जिले में उसका व विद्यालय का नाम रोशन हुआ है। प्रधानाचार्या नेहा शर्मा ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी, शिक्षकों के मार्गदर्शन व अपनी मेहनत से लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहें। उन्होंने बताया कि नीट परीक्षा 2024 में खुशी मरोठी ने अच्छे अंक प्राप्त कर भी एक बड़ी सफलता हासिल की है। Hanumangarh News

Vinesh Phogat News: विनेश फोगट की अपील खारिज होने के बाद भी प्रधानमंत्री मोदी ने बांधे तारीफों के पु…