CBSE Compartment Result घोषित, cbseresults.nic.in पर करें चेक

CBSE Compartment Result

नई दिल्ली (एजेंसी)।CBSE Compartment Result 2019: छात्रों को इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education- CBSE) ने कक्षा 12वीं के कम्पार्टमेंट रिजल्ट की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने मुख्य परीक्षा का परिणाम पहले ही घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा नहीं दी थी, वे कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। अब उनका भी रिजल्ट आ गया है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि मुख्य परीक्षा के बाद 2 जुलाई, 2019 को देश के कई सेंटर कम्पार्टमेंट परिक्षाएं आयोजित कराई गई थी।

CBSE Compartment Result 2019 ऐसे करें चेक

Step 1: सबसे पहले उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं
Step 2: होम पेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
Step 3: इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
Step 4: मांगी गई जानकारी भरें, जैसे रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड नंबर आदि।
Step 5: आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।

उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि उनकी मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट डिजीलॉकर पर उपलब्ध कराए जाएंगे। बोर्ड द्वारा साझा किए गए नंबरों के अनुसार, परीक्षा के लिए कुल 1,19, 541 छात्र उपस्थित हुए थे। बता दें कि इस रिजल्ट के बाद सीबीएसई जल्द ही 2020 में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इस साल छात्रों को विषय बदलने के लिए 15 जुलाई तक की मोहलत दी गई थी। प्रत्येक स्कूल से विषय में बदलाव के एक-एक अनुरोध को ही स्वीकार किया जाएगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।