CBSE Bord 10th 12th result: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम समाप्त, जानें, कब आएगा परिणाम…

12th Result
12th Result Declared: 12वीं का रिजल्ट जारी, प्रिया जायसवाल व रोशनी कुमारी रही टॉप

नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अब (CBSE Bord 10th 12th result) समाप्त हो गई हैं। दोनों परीक्षाएं 14 फरवरी को शुरू हुई और 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 21 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 5 अप्रैल तक चलीं। अब छात्र को बेसर्बी से इंतजार है कि रिजल्ट कब आएगा।

सीबीएसई रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट | CBSE Bord 10th 12th result

सीबीएसई रिजल्ट के लिए अधिकारिक वेब साइट cbseresults.nic.in है। इसके अलावा नतीजेresult gov in 2023 पर भी उपलब्ध रहेंगे।

डिजिलॉकर पर भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट | CBSE Bord 10th 12th result

सीबीएसई परिणाम चेक करने का दूसरा तरीका डिजिलॉकर का इस्तेमाल कर सकते हैं। छात्र वेबसाइट digilocker login पर ए रजिस्टर कर सकते हैं। परिणाम के दिन, स्कोरकार्ड चेक करने के लिंक डिजिलॉकर के होम पेज पर प्रदर्शित किए जाएंगे। आपको बता दें कि छात्र एक पही प्लेटफार्म से मार्कशीट, पास सर्टिफिकेट आदि की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकेंगे। आपको बता दें कि रिजल्ट आने से पहले बोर्ड का आॅफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।