4561 दसवीं व 3702 विद्यार्थी देंगे बारहवीं कक्षा की परीक्षा
-
सीबीएसई परीक्षा में एक कक्षा में 20 विद्यार्थी के बैठने की होगी अनुमति
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षा (Tenth-Twelfth Exam) को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है। परीक्षा को लेकर एक कक्षा रूम में 20 विद्यार्थी ही बैठकर परीक्षा दे सकेंगे। इसी के साथ परीक्षा सुचारू संचालक के लिए बोर्ड की ओर से तीन चरण सत्यापन होगी। इसी के साथ परीक्षा में एडमिट कार्ड पर पहली बार प्रतियोगी परीक्षा की तरह क्यूआर कोड होगा।
परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करते हुए समय एडमिट कार्ड को स्कैन किया जाएगा। इससे ही परीक्षार्थी की परीक्षा केंद्र में पहचान होगी। जिससे कोई भी फर्जी प्रवेश पत्र लेकर नहीं आ सकेगा। विद्यार्थी किसी के रोल नंबर पर परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे। सीबीएसई की दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी।
16 परीक्षा केंद्रों पर 8263 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
सीबीएसई की परीक्षा को लेकर सरसा में 16 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। जिनमें दसवीं व बारहवीं कक्षा की 8263 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। दसवीं कक्षा की 4561 विद्यार्थी व बारहवीं कक्षा की 3702 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। सीबीएसई ने परीक्षा को लेकर वेबसाइट के माध्यम से एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इन्हें स्कूलों को भेजे गए लिक के माध्यम से ही डाउनलोड किया जा सकेगा। इसके बाद इन्हें परीक्षार्थियों को जारी किया जा सकेगा।
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं के लिए रोल नंबर एक ही रखा है, मगर इसमें क्यूआर कोड अलग से अंकित होगा। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र लाने पर ही प्रवेश मिलेगा। टर्म-1 की तर्ज पर विद्यार्थियों को होम सेंटर नहीं मिलेगा। दूसरे स्कूल दूर होंगे तो वहां अपने ही स्कूल में बने केंद्रों में परीक्षा देने की सुविधा होगी।
सीबीएसई की नोडल अधिकारी नीतू नागपाल ने बताया कि सीबीएसई की परीक्षा (Tenth-Twelfth Exam) को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही है। सीबीएसई की दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी। परीक्षा को लेकर सरसा में 16 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। जिनमें दसवीं व बारहवीं कक्षा के 8263 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।