CBSE 10th, 12th Result 2024: लखनऊ। 10 वीं और 12वीं की परीक्षाएं हो चुकी हैं और जल्द ही इन परीक्षाओं का रिजल्ट भी घोषित होगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्द ही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के रिजल्ट घोषित कर सकता है। इन रिजल्ट्स की घोषणा के बाद छात्र अपना परीक्षा परिणाम UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट: upmsp.edu.in या upresults.nic.in या result.upmsp.edu.in पर आसानी से देख सकेंगे। बोर्ड के अनुसार संंबंधित अपडेट में यूपीएमएसपी ने 30 मार्च, 2024 को उक्त दोनों कक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी कर ली है। बताया जा रहा है कि यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में 55 लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। विद्यार्थी यूपी बोर्ड के परिणाम एसएमएस के साथ-साथ डिजीलॉकर के माध्यम से भी देख सकेंगे। पिछले वर्ष 10वीं का पास प्रतिशत 89.78 था। CBSE Result 2024
ऐसे देख सकेंगे, विद्यार्थी 10वीं, 12वीं यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम:-
सबसे पहले यूपीएमएसपी रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें।
सभी आवश्यक जानकारी सांझा करें और सबमिट पर क्लिक करें।
इसी के साथ आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
अपना रिजल्ट देखें और पेज डाउनलोड कर लें।
इसकी भविष्य में आवश्यकता हेतु एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
Ramadan 2024: चल रहा था ईद कार्यक्रम और हो गई गोलीबारी: किशोर सहित 3 घायल, 5 गिरफ्तार!