CBSE बोर्ड : अगले साल फरवरी में होगी परीक्षाएं

Examination

नई दिल्ली। अगले साल से सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के 10th और 12th के एग्जाम मार्च की जगह फरवरी में शुरू होंगे। वैल्यूएशन में आ रहीं गड़बड़ियों की वजह से यह फैसला किया गया है। बोर्ड इसमें सुधार लाना चाहता है।  फिलहाल सीबीएसई के एग्जाम 1 मार्च से शुरू होते हैं और करीब 20 अप्रैल तक चलते हैं। लेकिन इस बार एग्जाम 45 दिन की बजाय एक महीने में पूरे करा लेने की कोशिश की जाएगी।

बोर्ड चाहता है कि उसे स्टूडेंट्स की आंसर-शीट जांचने के लिए पर्याप्त समय मिले, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो। बोर्ड ने इस संबंध में योजना का खाका तैयार कर लिया है।

रिजल्ट भी आएगा जल्दी

सीबीएसई के चेयरमैन आर के चतुर्वेदी ने कहा कि इन बदलावों से नतीजे भी जल्दी घोषित हो सकेंगे, जो कि वर्तमान में मई के तीसरे या चौथे सप्‍ताह तक जारी होते हैं। रिजल्ट जल्दी आने से स्टूडेंट्स को अंडरग्रेजुएट एडमिशन प्रक्रिया के लिए ज्‍यादा समय मिलेगा जिससे वह तमाम विकल्पों पर विचार कर पाएंगे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।