CBSE ने NEET 2017 का परिणाम किया घोषित

CBSE, Announces, Results, NEET, MBBS, BDS

नई दिल्ली । CBSE ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट (NEET- UG) के नतीजे शुक्रवार सुबह जारी कर दिए। NEET 2017 में करीब 12 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। 7 मई को यह एग्जाम हुआ था जिसमे 10.5 लाख स्टूडेंट्स ने हिंदी-अंग्रेजी और 1.50 लाख ने रीजनल लैंग्वेज में यह एग्जाम दिया था। पंजाब के नवदीप सिंह ने टॉप किया है। दूसरे नंबर पर एमपी के अर्चित गुप्ता रहे तथा एमपी के मनीष मूलचंदानी की तीसरी पोजिशन रही। नीट-यूजी के जरिए देशभर की 65,000 MBBS सीटों और 25,000 BDS सीटों पर एडमिशन होंगे।

यहां देखें रिजल्ट

परीक्षा का  परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी कर दिया हैं। अपना रिजल्ट जानने के लिए छात्रों को परीक्षा का रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा। रिजल्ट जारी होने के बाद क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स की काउन्सलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी।

इस परीक्षा से होगा फायदा

 NEET के जरिए मेडिकल और डेंटल कॉलेज में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेस में एंट्रेस मिलता है। इसके अलावा उन कॉलेजों में भी एंट्री मिलती है, जो मेडिकल कांउसिल ऑफ इंडिया और डेटल कांउसिल ऑफ इंडिया के तहत मान्यता प्राप्त होते हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।