सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

Mission, Chance, Admission, Colleges, Online, Haryana

नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया जिसमें 99.37 फीसदी छात्र पास हुए। सीबीएसई की ओर से घोषित बारहवीं कक्षा के परिणाम में 99.13 प्रतिशत लड़कों और 99.67 लड़कियाँ पास हुई हैं। केंद्रीय विद्यालय और केंद्रीय तिब्बती स्कूल प्रशासन (सीटीएसए) के शत-प्रतिशत छात्र पास हुए, जबकि जवाहर नवोदय विद्यालय के 99.94 प्रतिशत छात्र पास हुए। सरकारी स्कूलों के छात्रों के पास होने का प्रतिशत 99.72 रहा।

इस फार्मूला से तैयार हुआ परिणाम

सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 30:30:40 के फार्मूले पर आधारित है। इसमें 10वीं और 11वीं के अंकों को 30-30 प्रतिशत वेटेज और 12वीं क्लास के इंटरनल एग्जाम को 40 प्रतिशत वेटेज दिया गया है। विद्यार्थी के 10वीं क्लास के 5 में से बेस्ट 3 पेपरों के अंक लिए गए हैं। इसी तरह 11वीं कक्षा के भी बेस्ट 3 पेपरों के नंबर लिए गए हैं। वहीं 12वीं क्लास में विद्यार्थी के यूनिट, टर्म और प्रैक्टिकल एग्जाम के अंक लिए जाएंगे। जो छात्र रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें एग्जाम देने का मौका दिया जाएगा। हालांकि इसके लिए कोरोना वायरस की स्थिति सामान्य होने का इंतजार करना पड़ेगा।

सीबीएसई की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें रिजल्ट

1. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं।
2. यहां होमपेज पर आपको रिजल्ट टैब पर क्लिक करना होगा।
3. सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए रोल नंबर दर्ज करें।
4. सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 स्क्रीन पर खुलेगा, विवरण चेक करें।
5. सीबीएसई 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2021 मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।

आईवीआर और एसएमएस से ऐसे देखे रिजल्ट

स्टूडेंट्स रिजल्ट आईवीआरएस और एसएमएस के जरिए भी जान सकेंगे। सीबीएसई बोर्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर परिणाम भेजेगा। इसके लिए छात्रों को सीबीएसई12 <रोल नंबर> <एडमिटकार्डआईडी> दर्ज करके 7738299899 नंबर पर सेंड करना होगा। इस तरह उनको अपना रिजल्ट पता चल जाएगा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।