नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को बारहवीं बोर्ड के नतीजे घोषित किए, जिसमें लड़कियों ने एक फिर से बाजी मारी। लड़कियों का उतीर्ण प्रतिशत 94.54 रहा जबकि लड़कों का 91.25 फीसदी रहा। इस साल कुल 1435366 छात्रों ने बारहवीं की परीक्षा दी जिनमें से 1330662 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की जिनके अंक 92.71 प्रतिशत रहे। जबकि पिछले वर्ष यह 99.37 प्रतिशत था। इस वर्ष बारहवीं के नतीजों में 33432 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक और एक लाख 34 हजार 797 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। केरल के तिरुवनंतपुरम में उच्चतम उत्तीर्ण प्रतिशत 98.83 रिकॉर्ड किया गया है, इसके बाद बेंगलुरु में 98.16, चेन्नई में 97.79, दिल्ली पूर्व और दिल्ली पश्चिम में 96.29 प्रतिशत रहा है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हालांकि सबसे कम पास प्रतिशत 83.71 प्रतिशत दर्ज किया गया है। बारहवीं की परीक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय का उतीर्ण प्रतिशित 93.93 रहा। जबकि सीटीएसए का 94.96 प्रतिशत, केन्द्रीय विद्यालय का 97.04 प्रतिशत, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों का 94.81, सरकारी स्कूल का 93.38 प्रतिशत और अन्य स्कूलों का परिणाम 92.20 प्रतिशत रहा। गौरतलब है कि इस वर्ष बारहवीं की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू हुई और 15 जून तक चली।
इन वेबसाइट्स पर जारी होगा रिजल्ट
cbse.nic.in
results.cbse.nic.in
cbseresults.nic.in
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए CBSE 12th Result 2022 के लिंक पर क्किल करें।
- रोल नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें।
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
- अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।
CBSE 12th Result 2022:
- ऐसे प्राप्त कर सकते हैं डिजिटल मार्कशीट
- सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं।
- रोल नंबर, स्कूल कोड और जन्म तिथि आदि दर्ज करें।
- डिजिटल मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।