CBSE 12th Compartment Results 2024: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का 12वीं का कंपार्टमेंट का परीक्षा परिणाम घोषित

CBSE 12th Compartment Results 2024
CBSE 12th Compartment Results 2024: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का 12वीं का कंपार्टमेंट का परीक्षा परिणाम घोषित

50.92 फीसदी परीक्षार्थी हुए पास, परिणाम बोर्ड वैबसाईट पर

CBSE 12th Compartment Results 2024 : भिवानी (सच कहूँ/ इंद्रवेश)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जुलाई-2024 में आयोजित करवाई गई 12वीं कक्षा की कंपार्टमैंट की एक दिवसीय परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित किया गया है। 12वीं कक्षा का परिणाम 50.92 फीसदी रहा। यह परिणाम हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडढब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर देखा जा सकता है। CBSE 12th Compartment Results 2024

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. वीपी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 12वीं की कंपार्टमेंट की एक दिवसीय परीक्षा प्रदेशभर के 75 केंद्रों पर 3 जुलाई को संचालित करवाई गई थी। जिसमें 20 हजार 749 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे। इस परीक्षा में प्रविष्ट हुए 20749 परीक्षार्थियों में से 10 हजार 566 उत्तीर्ण हुए तथा 9 हजार 198 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट रही है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में छात्रों की पास प्रतिशतता 49.27 रही तथा छात्राओं की पास प्रतिशतता 53.46 रही। उन्होंने आगे बताया कि परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका की पुन:जांच निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

डीएलएड की रि-अपीयर व मर्सी चांस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आज से उपलब्ध

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. वीपी यादव ने यह भी बताया कि डीएलएड प्रवेश वर्ष 2022 द्वितीय वर्ष की नियमित एवं प्रवेश वर्ष 2019, 2020, 2021 व 2022 की प्रथम व द्वितीय वर्ष की रि-अपीयर व मर्सी चांस की परीक्षाओं के प्रवेश-पत्र आज उपलब्ध करवाए दिए गए है। उन्होंने इन परीक्षाओं का शेड्यूल जारी करते हुए बताया कि डीएलएड परीक्षाओं का संचालन 30 जुलाई से 22 अगस्त तक करवाया जाएगा। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक रहेगा। इन परीक्षाओं में प्रदेशभर में 65 परीक्षा केंद्रों पर 20 हजार 914 परीक्षार्थी भाग लेंगे। CBSE 12th Compartment Results 2024

Robbery : डबवाली में दिनदिहाड़े पिस्तौल दिखाकर बंधक बनाया, लाखों का कैश एवं लाखों का सोना लूटा