सीबीएसई 10वीं परिक्षा परिणाम: परिणाम देख खुशी से खिले बच्चों के चेहरे

CBSE, Examination, 10thResult2018, Haryana

कुरुक्षेत्र/कलायत/ढांड/राजौंद/सीवन/पूंडरी/सच कहूँ ब्यूरो

गुरुकुल कुरुक्षेत्र के 2 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नया कीर्तिमान बनाया है। इसके अतिरिक्त गुरुकुल के 61 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनावाया। गुरुकुल के सभी 184 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए और 149 छात्रों ने मैरिट हासिल की है। गुरुकुल की इस विशेष उपलब्धि पर संरक्षक एवं हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने प्रधान कुलवन्त सिंह सैनी, उप प्रधान राजिन्द्र कलेर, निदेशक एवं प्राचार्य कर्नल अरुण दत्ता, सह-प्राचार्य शमशेर सिंह सहित समस्त गुरुकुल परिवार को दूरभाष पर शुभकामनाएं प्रेषित की है।

गुरुकुल के प्रधान कुलवन्त सिंह सैनी ने बताया कि गुरुकुल कुरुक्षेत्र का यह अभी तक का सबसे श्रेष्ठ रिजल्ट है, इस बार गुरुकुल के छात्रों ने पिछले सारे रिकार्ड ध्वस्त करते हुए पूरे प्रदेश में गुरुकुल की ख्याति को चार चांद लगाये हैं। उन्होंने समस्त स्टाफ सहित सभी छात्रों को लड्डू खिलाकर अपनी खुशी व्यक्त की। गुरुकुल के सह प्राचार्य शमशेर सिंह ने बताया कि गुरुकुल के राहुल और निकुंज आर्य ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गुरुकुल टॉप किया है, वहीं आदित्य ने 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

इसके अतिरिक्त गणित में अनिकेत, अमन, निलेश और राहुल ने 100 अंक, सामाजिक विज्ञान में राहुल, निकुंज, अक्षत, अभिषेक, सिद्धार्थ, प्रिंस, राहुल ने भी 100 अंक, संस्कृत में निकुंज, सूर्या, आदित्य और विक्रान्त ने 99, हिन्दी में निकुंज ने 99 अंक, अंग्रेजी में सूर्या ने 99 अंक, विज्ञान में अर्चित और राहुल ने 98 अंक प्राप्त कर अपने गुरुजनों के साथ-साथ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।

इस अवसर पर मुख्य संरक्षक संजीव आर्य, सतपाल सिंह, प्रेम कुमार, तेजिन्द्र सिंह, हरि शर्मा, अशोक कुमार, अनिल कुमार, दिलबाग सिंह, सतीश कुमार, रमेश कुमार, श्रवण कुमार, सुशील, अशोक जोशी, धर्मवीर सहित सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे।

CBSE, Examination, 10thResult2018, Haryana

सीबीएसई परीक्षा में शिक्षा भारती की झोली में आई 18 मेरिट

शिक्षा भारती स्कूल सीबीएसई परीक्षाओं में कुशल प्रदर्शन करने में सफल रहा। कुल 65 विद्यार्थियों में से 18 ने मेरिट और 11 ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लेकर परीक्षा उत्तीर्ण की। प्राचार्य जितेंद्र सिंह ने बताया कि अंजलि पुत्री बलकार सिंह ने 482 अंक प्राप्त करके 96.2 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।

रूबल पुत्री सतबीर सिंह ने 471 अंक प्राप्त करके 94.2 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान अर्जित किया। साक्षी पुत्री सुरेन्द्र सहारण और पल्लवी पुत्री भगवान दास ने 468/500 अंक प्राप्त करके 93.6 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। सम्मान समारोह में चेयरमैन कुलदीप बिढ़ाण ने बेहतर परीक्षा परिणामों को विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का फल बताया। साथ ही अभिभावकों, शिक्षकों और आम जन को इस सफलता का कर्णधार करार दिया।

आर्य पब्लिक स्कूल चंदलाना के बच्चों ने एक बार फिर मारी बाजी

आज सीबीएसई 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें आर्य पब्लिक स्कूल चंदलाना के बच्चों ने एक बार फिर बाजी मारी। विद्यालय का पास रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा। विद्यालय की छात्रा अलीशा ने 94.4 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर छात्रा दीव्यांशी ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

तृीतय स्थान पर मिंटू ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अंग्रेजी में अधिकतम अंक 98, हिंदी में 98, गणित में 97 व सामाजिक अध्ययन में 97 प्रतिशक अंक प्राप्त किए। विद्यालय के लिए गर्व की बात है कि कुल 84 विद्यार्थियों में 52 विद्यार्थियों ने मैरिट प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

विद्यालय प्रधानाचार्य निर्मल दहिया ने सभी बच्चों, अध्यापकों व अभिभावकों को इस शानदार रिजल्ट के लिए बधाई दी। विद्यालय प्रधान प्रद्युमन सिंह व विद्यालय डायरेक्टर हुसनपाल सिंह राणा ने इस रिजल्ट का श्रेय बच्चों व अध्यापकों की कड़ी मेहनत को दिया। इस अवसर पर विद्यालय का सारा स्टाफ मौजूद था।

श्वेता स्कूल का 10वीं कक्षा का परिणाम रहा शत-प्रतिशत

श्वेता रॉयल सीनियर सैकेंडरी पब्लिक स्कूल फतेहपुर-पूंडरी का 10वीं कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। जानकारी देते हुए स्कूल के एम.डी. दीपक वालिया ने बताया कि 10वीं कक्षा के छात्रा नवजोत कौर ने 90 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सुनैना 87.5 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया।

नैनसी सिंह ने हिंदी मे 97 अंक और अग्रेजी में 92 अंक, सुनैना ने गणित मे 93 अंक, नवजोत ने सामाजिक विज्ञान 91 अंक व विज्ञान में 87 अंक, डिंपल ने ग्रह विज्ञान मे 90 अंक हासिल किए। स्कूल के 30 बच्चों ने मैरिट व 40 बच्चों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की।

इस मौके पर संजीव, अमृत पाल, जयभगवान, भजनलाल, प्रियंका वालिया,रेखा, अमिता, सविता, बबली, रंजीता, नहेल, नीरा, नैनसी, सुमन सहित अन्य मौजूद रहे।

स्वामी सीता राम कन्या स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शानदार

गांव किठाना के स्वामी सीता राम कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने बोर्ड के परीक्षा परिणाम में जहां स्कूल का नाम रोशन किया वही उन्होंने अपने गांव का नाम भी रोशन किया है। छात्राओं को स्कूल की तरफ से सम्मानित किया गया। स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य शीशराम फौजी व विजेंद्र सिंह ने बताया कि स्कूल की दसवीं कक्षा में 29 छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिसमें तीन छात्राओं ने मेरिट में स्थान पाया। वही 15 छात्राएं प्रथम श्रेणी में पास हुई।

इसके अलावा 12 वीं कक्षा में 26 छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिसमें 6 छात्राओं ने मेरिट और 16 छात्राएं प्रथम श्रेणी में पास हुई। उन्होने बताया कि इसके लिए छात्राओं को स्कूल में सम्मानित किया गया। उन्होंने अन्य छात्राओं को भी परीक्षा में कड़ा परिश्रम करके भविष्य में इसी तरह अच्छे अंक लेकर पास होकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान स्कूल स्टाफ सुदेश, आशा, सुरेश, ओम प्रकाश शर्मा आदि मौजूद था।

शिक्षा भारती 65 विद्यार्थियों मेेंं से 18 छात्रों ने की मैरिट हासिल

शिक्षा भारती विद्या निकेतन कलायत के कुल 65 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें से 18 छात्रों ने मैरिट सूची में नाम दर्ज करवाया। इनमें से 11 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। विद्यालय की छात्रा अंजलि सुपुत्री बलकार ने 482/500 अंक प्राप्त करके 96.2 प्रतिशत के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

CBSE, Examination, 10thResult2018, Haryana

रूबल सुपुत्री सतबीर ने 471/500 अंक प्राप्त करके 94.2 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि साक्षी सुपुत्री सुरेंद्र सहारण और पल्लवी सुपुत्री भगवान दास ने 468/500 अंक प्राप्त करके 93.6 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर चेयरमैन कुलदीप बिढ़ाण व प्राचार्य जितेंद्र सिंह ने बच्चों के अच्छे परीक्षा परिणाम पर उनके अभिभावकों को बधाई दी।

एसएस बाल सदन स्कूल का परिक्षा परिणाम शत-प्रतिशत

सीबीएसई द्वारा घोषित किए गए दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में सीवन के एसएस बाल सदन स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा में स्कूल के 77 बच्चों ने भाग लिया था। इसमें से 75 बच्चे उत्तीर्ण रहे हैं। जिनमें से 20 बच्चों ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया और 22 बच्चों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की है।

विद्यालय की चान्या सरदाना ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त अनुभव गर्ग व रिया सैनी ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय बच्चों व स्कूल स्टाफ की मेहनत को दिया।

बच्चों को बधाई देने वालों में स्कूल के निदेशक संजय सरदाना व सचिव हरविन्द्र मिन्हास शामिल थे। इसी कड़ी में गांव कांगथली के माता गुजरी स्कूल का परीक्षा परिणाम भी सराहनीय रहा। स्कूल के प्रबन्धक हरजीत सिंह ने बताया कि स्कूल का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा है। स्कूल के सभी बच्चे दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण रहे हैं।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।