मिलेनियम सिटी ने दिए तीन-तीन टॉपर, एक टॉपर है सोनीपत से
सरसा (सच कहूँ न्यूज/सुनील वर्मा)। सीबीएसई 10वीं के वर्ष 2017-18 के परीक्षा परिणाम में इस बार हरियाणा के विद्यार्थियों का जलवा देखने को मिला है। मंगलवार को घोषित नतीजों में देशभर में टॉप 3 में आने वाले 25 विद्यार्थियों में से 4 विद्यार्थी हरियाणा के हैं जिनमें से पहले व दूसरे स्थान पर रहे दो स्टूडेंट एक ही विद्यालय से हैं। गुरुग्राम स्थित देहली पब्लिक स्कूल के प्रखर मित्तल ने 499 अंक हासिल कर देशभर में पहला स्थान हासिल किया है वहीं इसी विद्यालय की छात्रा रितिका सरकार 498 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रही।
इसके अलावा सोनीपत के बहालगढ़ स्थित देहली पब्लिक स्कूल के छात्र श्रेष्ठ शर्मा ने भी 498 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया है। गुरुग्राम स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र लक्ष्य चावला ने 497 अंक हासिल कर देशभर में तीसरा स्थान पाया। परीक्षा परिणाम जारी होते ही शहर की फिजां में नए सितारे चमक उठे। दसवीं की परीक्षा में सफलता के साथ ही नए सपने, नया उत्साह और भविष्य की योजनाओं का आगाज विद्यार्थियों के खिले चेहरों पर दिखाई दे रहा है। सफलता ने उनके सपनों को भी पंख लगा दिए हैं और ये चेहरे नए आसमां की उड़ान के लिए तैयार हैं।
सरसा: जिला टॉपर अर्शदीप बनना चाहता है चिकित्सक
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मंगलवार को घोषित किए गए दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के खिलाड़ियों का दबदबा रहा है। इन परीक्षा परिणामों में 97.4 फीसद अंक लेकर शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के अर्शदीप को सरसा जिला में द्वितीय टॉपर बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। जिले में दूसरा स्थान हासिल करने वाले अर्शदीप गिल की कामयाबी से उनके माता-पिता बहुत खुश हैं। अर्शदीप की माता हाउसवाइफ हैं, जबकि पिता कवंरजीत सिंह गिल एक एडवोकेट हैं।
अर्शदीप के पिता ने बताया कि उन्हें विश्वास था कि अर्शदीप के अच्छे अंक आएंगे, पर इतने अच्छे अंक आएंगे और वह जिला में टॉप तीसरा स्थान हासिल करेगा, इसकी उम्मीद नहीं थी। बेटे ने उनका नाम रोशन कर दिया। अर्शदीप के इंग्लिश में 92, हिंदी में 97, गणित में 95, विज्ञान में 98, सोशल साईंस में 100 व कम्प्यूटर में 97 नम्बर आए हैं। शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल में एलकेजी से शिक्षा ग्रहण कर रहे अर्शदीप को प्रदेश के राज्यपाल 2016 में सम्मानित कर चुके है। रुटीन में बैडमिंटन भी खेलता है। उनके पिता कंवरजीत सिंह गिल पेशे से एडवोकेट हैं, जबकि अर्शदीप की मां तंिजद्र कौर गृहिणी हैं। अर्शदीप की बड़ी बहन जसमीत गिल चंडीगढ़ में कैमिस्ट्री में एम.सी.ए. कर रही हैं। कंवरजीत ने बताया कि अर्शदीप एक साधारण बच्चे की तरह हैं। उसका माइंड शॉप है। वहीं अर्शदीप फिलहाल दिल्ली की जनकपुर में मैडीकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा है। उसका लक्ष्य चिकित्सक बनना है।
बिना ट्यूशन हासिल किया मुकाम
अर्शदीप ने बताया कि दसवीं की पढ़ाई के लिए ट्यूशन नहीं लगाया था। उसको टीचर और अभिभावकों का पूरा सपोर्ट मिला है। शिक्षकों ने उनके साथ पूरी मेहनत की। इसलिए कभी ट्यूशन की जरूरत ही नहीं पड़ी। वो रोज पांच से छह घंटे पढ़ाई करते थे। इसके बाद जो समय बचता था वो माता पिता और दोस्तों के साथ बिताते थे।
‘निक्की आवाज पंजाब दी में जलवा बिखेर चुका है अर्शदीप
खास बात यह देखिए कि मोहित की तरह अर्शदीप भी खेल व संगीत में खासी रुचि रखता है। संगीत के प्रति उसकी दीवानगी है कि वह 2016 में पंजाब के मशहूर टैलेंट हंट ‘निक्की आवाज पंजाब दी’ में टॉप टेन तक पहुंचा था। वह अध्ययन के साथ-साथ संगीत का रियाज भी करता था और संगीत की शिक्षा-दीक्षा भी लेता था। बालभवन में हुई जिलास्तरीय प्रतियोगिता में अर्शदीप प्रथम,जोनल में द्वितीय व प्रदेश में तृतीय स्थान हासिल कर चुका है।