एजुकेशन डेस्क। साल 2019-20 की सीबीएसई परीक्षा शनिवार यानी 15 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं। इस बार सीबीएसई 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 मार्च और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 30 मार्च तक चलेंगी। इस साल करीब 30 लाख स्टूडेंट इस परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि पिछले साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 27 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। इसके अलावा बोर्ड ने पेपर लीक और नकल को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम भी किए हैं।
30 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा
कुल 10,359 सेंटर में होंगे एग्जाम
देशभर में दोनों परीक्षाओं के लिए 33,517 स्कूलों में कुल 10,359 सेंटर बनाए गए हैं। दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों से दसवीं की परीक्षा के लिए 12,8,756 और सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों से 1,76,246 विद्यार्थी रजिस्टर हुए हैं। जबकि बारहवीं के लिए प्राइवेट स्कूलों से 99,053, सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों से 1,33,271 स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे।
क्यूआर कोड बेस्ड एडमिट कार्ड
इस बार स्टूडेंट्स को क्यूआर कोड बेस्ड एडमिट कार्ड दिया गया हैं। वहीं प्रश्न पत्रों के संग्रह व वितरण को सुरक्षित करने के लिए सेंटर पर भेजे जाने वाली सामग्री की इमेज के साथ केंद्र अधीक्षक की फोटो को भी जियो टैगिंग कर जोड़ा गया है।
स्टूडेंट्स के सामने खुलेंगे प्रश्नपत्र
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में पारदर्शिता लाने के लिए कई अहम बदलाव किए हैं। इसके तहत अब एग्जाम के दौरान प्रश्नपत्र के बंडल स्टूडेंट्स के सामने ही खोले जाएंगे। इसके बारे में सभी एग्जाम सेंटर्स को जानकारी दे दी गई हैं। बोर्ड की मानें तो बैंक से प्रश्नपत्र लेने केंद्र अधीक्षक खुद जाएंगे। प्रश्नपत्र सेंटर तक पहुंचने और स्टूडेंट्स के सामने खोलने के दौरान उसकी मोबाइल से ट्रैकिंग होगी। केंद्र अधीक्षक के मोबाइल से प्रश्नपत्र कहां तक पहुंचा, इसकी ट्रैकिंग सीबीएसई करेगा।
इन बातों का रखें ध्यान
- एग्जाम सेंटर में सुबह 9.45 बजे पहुंचना होगा।
- क्योंकि 10 बजे गेट बंद हो जाएगा।
- एडमिट कार्ड की कार्ड कॉपी अपने साथ रखें।
- स्टूडेंट्स को स्कूल यूनिफार्म पहनना जरूरी है।
- प्राइवेट स्कूल के स्टूडेंट्स हल्के रंग के कपड़े पहनकर परीक्षा दे सकते हैं।
- इसके अवाला स्टूडेंट्स को ज्वेलरी, डिजिटल वॉच आदि पहनने पर मनाही है।
- ओएमआर सीट पर किसी तरह का रंग या व्हाइटनर न लगाएं।
- एग्जाम सेंटर में 20 मिनट पहले पहुंचना होगा।
- परीक्षा शुरू होने पर 15 मिनट का समय पेपर पढ़ने के लिए दिया जाएगा।
स्टूडेंट्स के लिए काउंसलिंग सेशन
बोर्ड परीक्षा को लेकर इस बार सीबीएसई ने स्टूडेंट्स की काउंसलिंग के लिए सेशन भी चलाया था। यह 23वां साल है, जब बोर्ड सीबीएसई परीक्षा देने जा रहे स्टूडेंट्स की काउंसलिंग कर रहा है। इसमें टीचर्स स्टूडेंट्स को परीक्षा से होने वाले तनाव से दूर रहने के उपाय बताते हैं।