-
मेधावी छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई
-
सतलुज पब्लिक स्कूल की प्रियांशी बांसल ने कामर्स संकाय में हासिल किए 98.4 प्रतिशत अंक
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सीबीएसई द्वारा घोषित दसवीं व बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में बेटियों ने फिर से परचम लहराया है। परीक्षा परिणाम में टाप में बेटियों का परीक्षा बेहतर रहा। स्कूलों में मेधावी छात्राओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। वहीं छात्राएं भी खुशी का जताने के लिए कभी सेल्फी तो कभी एक दूसरे से गले मिलती हुई नजर आई। सतलुज पब्लिक स्कूल का सीबीएसई बोर्ड कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। कामर्स संकाय में प्रियांशी बांसल ने 98.4 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।
जबकि तमन्ना गोयल ने 97.6 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान व केशव गर्ग ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान अर्जित किया है। विज्ञान संकाय में यौरिक ने 97.8, यशिका ने 97.4 व छवि ने 95.4 प्रतिशत अंक लेकर क्रमश: विद्यालय में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया है। 12वीं कक्षा में सतलुज पब्लिक स्कूल के 32 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से व 64 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर मैरिट हासिल की है। परीक्षा में विद्यार्थियों के अच्छे प्रर्दशन के लिए स्कूल संचालक नवजीत सरकारिया ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी।
डीएवी स्कूल के शुभम ने हासिल किए 97.6 प्रतिशत
डीएवी स्कूल के विद्यार्थी शुभम ने कामर्स संकाय में 97.6 प्रतिशत, कंचन ने 95.8 प्रतिशत, जमनजोत ने 95.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसी के साथ साइंस संकाय में भवप्रीत ने 95.4 प्रतिशत, ईशा ने 94.8 प्रतिशत व सुष्टि व याशिका ने 92.4 अंक हासिल किए। इसी के साथ आर्ट्स संकाय में शिवा ने 93 प्रतिशत, विरंदा ने 91.6 प्रतिशत व अंकित ने 91.0 प्रतिशत अंक हासिल किए। स्कूल प्रधानाचार्य राजीव उतरेजा ने बताया कि 134 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इसमें से 16 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक अंक व 46 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं।
जीआरजी स्कूल के 12वीं कक्षा के परिणाम में 37 विद्यार्थी मेरिट में शामिल
सीबीएसई बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। विज्ञान संकाय में 12 मेरिट, वाणिज्य संकाय में 16 मेरिट व कला संकाय में 9 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान हासिल किया है। स्कूल प्रधानाचार्या किरण मेहंदरता ने बताया कि वाणिज्य संकाय में प्रिंसी ने 94.6 प्रतिशत, विज्ञान संकाय में अंश कामरा ने 94.4 प्रतिशत, विज्ञान संकाय के लविश तायल ने 93.2 प्रतिशत, राहुल जैन ने 92.4 प्रतिशत, अनीष डूमरा ने 92 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय के पार्थ गर्ग ने 91 प्रतिशत व विज्ञान संकाय के अर्पित कोचर ने 90.4 प्रतिशत अंक हासिल
किए हैं।
खुशी राठी ने 96.8 प्रतिशत अंकों के साथ किया विद्यालय टॉप
वायुसेना स्टेशन में स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक ने सीबीएसई बोर्ड की कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं में कुल 94 विद्यार्थी पंजीकृत थे। जिनमें से 93 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इनमें 35 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। कक्षा दसवीं का परिणाम शतप्रतिशत रहा। कक्षा बारहवीं में कला संकाय में खुशी राठी ने 96.8 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि कीर्ति ने 95.4 प्रतिश व साइंस संकाय में आर्यन मिश्रा ने 94.6 प्रतिशत अंक हासिल किए। विद्यालय के तीन विद्यार्थियों आर्यन मिश्रा, खुशी राठी और स्पर्श डांग ने क्रमश: गणित, भूगोल और कम्प्यूटर विषय में शतप्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्कूल प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को बधाई दी।
दयानंद स्कूल चौपटा का परीक्षा परिणाम रहा शानदार
नाथूसरी चौपटा (सच कहूँ न्यूज)। दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौपटा का दसवीं व बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल प्राचार्या डॉ. अंजु शर्मा ने बताया कि कक्षा बारहवीं की छात्रा अस्मिता ने 92.8 प्रतिशत अंक हासिल किया। वहीं छात्रा शिक्षा ने 91 प्रतिशत व तनिषिका ने 90 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय के 20 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक व 57 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपना, अपने माता व विद्यालय का नाम रोशन किया।
वहीं कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए 26 विद्यार्थियों ने मैरिट में अपना स्थान सुनिश्चित किया। वहीं 46 छात्र- छात्राओं ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। विद्यालय की छात्रा जागृति ने 96.4 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही बिन्दु ने 94 प्रतिशत व नीतिका ने 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल चेयरमैन भरतसिंह कासनिया, विजेन्द्र गोदारा, प्राचार्या डा. अंजु शर्मा व उपप्राचार्या शिखा गोदारा ने सभी बच्चों को बधाई दी।
विद्यार्थियों ने नाच-गाकर मनाया शानदार परिणाम का जश्न
रानियां (सच कहूँ न्यूज)। गांव अभोली स्थित गुरु नानक इंटरनेशनल अकादमी के बारहवीं कक्षा के परिणाम में विज्ञान, कामर्स तथा कला तीनों संकाय में से 15 विद्यार्थियों ने मैरिट प्राप्त की। जिसमें पांच छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। स्कूल प्रधानाचार्या सलोनी डूमरा ने बताया कि विज्ञान संकाय से दीपांशु ने 94.4 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल में प्रथम स्थान रहा। खुशी 94.2 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान व कमल 93.4 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहा। कला संकाय से ईशनजोत ने 94 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान संकाय में साहिल ने 91 प्रतिशत, भव्या 88.4 प्रतिशत व चारवी ने 88.2 प्रतिशत ,नवलीन 87.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कामर्स संकाय से निष्ठा ने 82.2 प्रतिशत, महकजीत ने 81.6, प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।