नई दिल्ली। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड ( सीबीआईसी) ने कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में कारोबारियों की मदद के लिए गत 30 मार्च से अब तक 5575 करोड़ रुपए के दावे के 12923 जीएसटी रिफंड आवेदनों का निराकरण किया है। (CBIC Releases GST Refund ) सीबीआईसी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि क वह कोरोना के मद्देनजर कारोबारियों और ट्रेडरों के लिए कारोबार अनुकूल वातावरण के उपाय किए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पिछले सप्ताह में 3854 करोड़ रुपए के दावे वाले 7873 जीएसटी रिफंड आवेदनों का निपटारा किया गया।
एमएसएमई को 5204 करोड़ के रिफंड जारी
नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ( सीबीडीटी) ने लॉकडाउन से प्रभावित छोटे कारोबारियों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से गत 10 दिनों में 8.2लाख एमएसएमई को 5204 करोड़ रुपए के रिफंड जारी किए हैं। सीबीडीटी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि गत 8 अप्रैल से लेकर यह रिफंड जारी हुए हैं। इससे एमएसएमई को कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन से उत्पन्न स्थिति में कर्मचारियों के वेतन भत्ते या उनकी छंटनी किए बगैर कारोबार को जारी रखने में मदद मिलेगी। उसने कहा कि शीघ्र ही 7760 करोड़ रुपए के रिफंड जारी करने की तैयारी है। आयकर विभाग ने अब तक पांच लाख रुपए तक के 14लाख रिफंड जारी कर चुका है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।