मेहंदीपुर बालाजी (दौसा) (सच कहूँ न्यूज)। मामला विगत वर्ष 2016 से 2021 तक Mehandipur Balaji मंदिर के एसबीआई से गायब हुए 11 करोड़ के चढ़ावे का है। मामले की जांच में इस घोटाले के तार पंजाब के फरीदकोट से जुड़े पाए हैं। इस चढ़ावे को सट्टे एवं शेयर मार्किट में लगाने का दावा किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई की टीम ने जहां फरीदकोट के जैतो में छापा मारकर 5 संदिग्ध आरोपियों के घरों में जांच-पड़ताल की वहीं उनके अकाउंट्स भी खंगाले हैं। पर अभी तक इस मामले में किसी के कोई आधिकारिक ब्यान दर्ज नहीं हुए हैं।
यह भी पढ़ें:– प्रकाश सिंह बादल की तबीयत बिगड़ी
जानें क्या था मामला
गौरतलब है कि Mehandipur Balaji मंदिर ट्रस्ट में आने वाले चढ़ावे को कस्बे की एसबीआई ब्रांच में जमा कराया जाता है। वर्ष 2016 से 2021 तक बैंक में बालाजी ट्रस्ट की ओर से 13 करोड़ 01 लाख 71 हजार 275 रुपये के सिक्के जमा कराए थे। 18 जून 2021 को हरगोविंद मीणा ने बैंक का चार्ज संभाला तो उन्हें सिक्के कम होने का शक हुआ। जिस पर उन्होंने सिक्कों की गिनती करवाने के लिए अर्पित गुड्स कैरियर को हायर किया।
जांच को फरीदकोट पहुंची सीबीआई टीम | Mehandipur Balaji
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने शक जताया है कि घोटाले का यह पैसा आईपीएल और शेयर मार्किंट में खपाया गया है। जांच में पाया कि ट्रांजैक्शन फरीदकोट जिले के जैतो निवासी 5 लोगों के खाते में हुई। इसलिए आगे की जांच के लिए सीबीआई की टीम गुरुवार की शाम को फरीदकोट पहुंची थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए 20 अप्रेल को पहली बार सीबीआई टीम ने मेहंदीपुर बालाजी पहुंचकर एसबीआई कर्मचारियों से पूछताछ की। सूत्रों की मानें तो गुरुवार से सीबीआई की टीम मेहंदीपुर बालाजी में डेरा डाले हुए है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।