Rajasthan Railway News: चार रेल अधिकारियों पर सीबीआई ने दर्ज किया मुकदमा

Rajasthan Railway News
Rajasthan Railway News: चार रेल अधिकारियों पर सीबीआई ने दर्ज किया मुकदमा

फर्जी तरीके से नौकरी हासिल करने का आरोप | Rajasthan Railway News

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। सीबीआई (CBI Rajasthan) ने रेलवे विभाग में फर्जी तरीके से नौकरी हासिल करने के आरोप में 3 रेलवे अधिकारियों और एक प्रतिरूपणकर्ता तथा अन्य सहित चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सतर्कता विभाग, मुख्यालय कार्यालय, पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर (मध्य प्रदेश) द्वारा की गई शिकायत और संदर्भ पर मालगाड़ी प्रबंधक सीडब्ल्यूएम के तहत टेक-कक और सहायक टीआरडी (खलासी हेल्पर), विद्युत विभाग तीनों पश्चिम मध्य रेलवे कोटा (राजस्थान) और एक प्रतिरूपणकर्ता उम्मीदवार और अज्ञात अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। Rajasthan Railway News

इन पर आरोप है कि सहायक टीआरडी (खलासी हेल्पर) ने आरोपी डमी उम्मीदवार और अन्य अज्ञात रेलवे अधिकारियों सहित अन्य आरोपियों के साथ मिलीभगत करके, फर्जी तरीकों का उपयोग करके और साथ ही 15 लाख रुपये की अवैध वित्तीय संतुष्टि के बदले रेलवे में नौकरी हासिल की। यह भी आरोप लगाया गया कि आरोपी डमी उम्मीदवार रेलवे परीक्षा में शामिल हुआ था और रेलवे भर्ती परीक्षा की पूरी चयन प्रक्रिया में डमी उम्मीदवार की तस्वीरों, फर्जी पहचान पत्रों, उंगलियों के निशान का इस्तेमाल किया गया था।

सीबीआई द्वारा राजस्थान के कोटा और सवाईमाधोपुर जिलों में आरोपियों के परिसरों की तलाशी ली जा रही है। जिन अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमें पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा डिवीजन के गुडस ट्रेन मैनेजर राजेंद्र मीणा, असिस्टेंट टीआरडी (खलासी हैल्पर), इलेक्ट्टिकल विभाग सपना मीना, टेक-द्दितीय अंडर सीडब्ल्यूएम, कोटा वर्कशॉप चेतराम मीना व लक्ष्मी मीना सहित दो अन्य हैं। Rajasthan Railway News

39 पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों को मिले पदक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here